HomeदेशKawad Yatra: 600 पुलिस कर्मी, 28 क्रिटिकल स्पॉट...हरियाणा में कांवड़ यात्रा के...

Kawad Yatra: 600 पुलिस कर्मी, 28 क्रिटिकल स्पॉट…हरियाणा में कांवड़ यात्रा के लिए क्या इंतजाम किए गए?

-


परवेज खान

यमुनानगर. उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए कावड़ यात्रा का आगाज होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड़ सहित हरियाणा में भी कावड़ यात्रा (Kawad Yatra 2024) को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. हरियाणा के यमुनानगर प्रशासन ने कावड़ यात्रा कतो लेकर रोड मैप तैयार कर लिया है. जिला प्रशासन ने कावड़ियों को कोई सुविधा न हो इसको लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान 600 पुलिस कर्मचारियों (Haryana Police) की ड्यूटी लगाई है. ये पुलिस कर्मी यात्रा के शुरू होने से लेकर अंत तक डटे रहेंगे.

दरअसल, यमुनानगर जिले की सीमा विभिन राज्यों के साथ लगती है. सुरक्षा को देखते हुए जिले में 20 नाके लगाए गए हैं और 28 ऐसी जगह भी है, जो क्रिटिकल है वहां भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.

एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया कि डायल 112 की 32 गाड़ियां और 30 मोटर बाइक भी पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भी दिशा निर्देश जारी किए गए है कि वो एंबुलेंस को भी अलर्ट पर रखें. उन्होंने कहां कि कावड़ियों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि डीजे पर अभी कोई प्रतिबंध नहीं है.

गौरतलब है कि हरियाणा से भी हर साल कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कावंड़िये जाते हैं. ऐसे में यमुनानगर रूट उत्तराखंड और यूपी का रास्ता लोग पकड़ते हैं.

Tags: Ganga river, Haridwar news, Haryana news live, Haryana News Today, Yamunanagar News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts