पूर्वी चंपारण : ‘पहले कोई नहीं जानता था. अब सभी लोग जानने लगे हैं. मैं भी पॉपुलर हो गया हूं, यह एक अलग अनुभव रहा मेरे लिए’. यह बातें मोतिहारी से केबीसी जैसे बड़े मंच पर पहुंचे 13 वर्षीय सक्षम रंजन ने कहा. सक्षम केबीसी में जाकर 6.40 लाख का रकम जीत चुके हैं. 15 नवंबर को उनका शो ब्रॉडकास्ट हुआ जिसके बाद उनके परिवार और विद्यालय में खुशी का माहौल है और जिलेभर से बधाइयां मिल रही हैं.
किस्मत ने पहुंचाया केबीसी तक
सक्षम मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. मोतिहारी भवानीपुर जिरात के रहने वाले हैं. पिता एक विद्यालय में प्राचार्य हैं तो माता गृहणी है. सक्षम रंजन केंद्रीय विद्यालय मोतिहारी में कक्षा आठवीं का छात्र हैं. सक्षम लोकल 18 से बातचीत में कहते हैं केबीसी देखने के बाद उनके मन में आया कि एकबार कोशिश करनी चाहिए. मैंने कोशिश किया और मेरा लक अच्छा था और मैं पहुंच गया.
6 लाख 40 हजार जीते सक्षम
11 सवालों का जवाब देकर सक्षम रंजन 6.40 लाख जीत पाए. बारहवें सवाल का जवाब नहीं होने के कारण वह क्विट कर गए. सक्षम के अनुसार बाद के कुछ सवाल टफ होते गया जिस कारण वह इतना ही जीत पाए, लेकिन हौसले बुलंद हैं.
अमिताभ बच्चन ने सक्षम से उनके शहर के बारे में जानकारी ली. सक्षम रंजन के लिए यह अनुभव एकदम से अलग रहा. उनके सफलता से उनके परिवार के साथ साथ उनका विद्यालय परिवार और जिलेवासी भी गौरवान्वित हैं. केंद्रिय विद्यालय के प्राचार्य बालेश्वर राम लोकल18 से बातचीत में कहते हैं सक्षम शुरू से मेधावी हैं, वह आगे हम सब का नाम और रौशन करेगा.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 20:20 IST