KBC16, GK Questions, General Knowledge Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज जानना बहुत जरूरी है. अगर आप जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब नहीं जानते, तो कई बार आपके हाथ से सुनहरा मौका भी निकल सकता है. ऐसा ही कुछ हुए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन के शो में. दरअसल, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछ लिया कि जिसका वह जवाब नहीं दे पाए और इस सवाल का जवाब नहीं देने के कारण उनके हाथ से 50 लाख कमाने का मौका छूट गया जिसका उनको जीवनभर मलाल रहेगा.
क्या है पूरा मामला?
कौन बनेगा करोड़पति शो में सुधीर वर्मा को हॉट सीट तक पहुँचने का मौका मिला. सुधीर उत्तर प्रदेश के उन्नाव के खेड़ा के रहने वाले हैं. सुधीर डीएलएड के स्टूडेंट हैं. सुधीर, कौन बनेगा करोड़पति में एक के बाद एक 13 सवालों के सही जवाब देते चले गए. उन्होंने 25 लाख तक जीत भी लिए. अब उनके पास मौका था 50 लाख रुपए जीतने का, लेकिन 14वें सवाल ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. आखिर में वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्हें 25 लाख से ही संतोष करना पड़ा. इस सवाल का उत्तर नहीं देने के कारण वह गेम से बाहर हो गए.
क्या था वह सवाल
कौन बनेगा करोड़पति में सुधीर से जो सवाल पूछा गया वह भारत की आजादी से पहले का सवाल था जिसके जवाब का कनेक्शन आजादी के बाद बने बांग्लादेश से जुड़ा था. सवाल यह था कि- हेनरी वाल्टर्स द्वारा 1830 की जनगणना का विषय कौन सा शहर था, जो ब्रिटिश भारत में किसी शहर की पूर्ण जनगणना में से एक थी. इसका जवाब देने के लिए सुधीर को चार ऑप्शन दिए गए थे. जो इस प्रकार हैं- A मुंबई, B ढाका, C मैसूर, D लाहौर. इस सवाल का सही उत्तर है ऑप्शन B ढाका. लेकिन सुधीर ने इस सवाल का जवाब नही दिया और गेम से क्विट कर गए.
Tags: KBC Winner, MPPSC, UPPSC, UPSC
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 14:13 IST