HomeदेशKhagaria News : खगड़िया में ऑफिसर के पद पर नौकरी करने का...

Khagaria News : खगड़िया में ऑफिसर के पद पर नौकरी करने का मौका, 15 अक्टूबर को पहुंच जाइए यहां

-


खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नियोजनालय के द्वारा 15 अक्टूबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी खगड़िया के नियोजनालय की ओर से दी गई है. बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार दिया जाएगा. डीआरसीसी भवन खगड़िया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होना है. सुबह बस बजे से लेकर शाम के दो बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.

पद और सैलरी के बारे में जानिए
खगड़िया जिले के प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया ट्रेंनी सेंटर ऑफिसर के पदों पर 18 से 32 साल तक के मैट्रिक पास 20 युवाओं का चयन किया जाना है. जिन्हें वेतन के रूप में 13000 के अलावा अन्य सारी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. जबकि दूसरा पद सेंटर ऑफिसर का है. इन पदों पर भी इंटर पास 18 से 32 साल उम्र के 20 युवाओं का चयन करने का लक्ष्य निर्धारित है. इन्हें 16500 सैलरी के अलावा अन्य सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी .

जानिए कैसे करना है आवेदन
खगड़िया नियोजन कार्यालय के संतोष कुमार ने बताया इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर आज लगने वाले कैंप में पहुंच सकते हैं. रोजगार देने के लिए पूरी तैयारी हो गई है. बता दें कि जो आवेदन एनसीएस पोर्टल (NCS Portal) पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं है वो एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इसमें भाग ले सकते हैं. बताया गया कि नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा.

FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 21:50 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts