अंबाला. हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर (Kisan Andolan) पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. यहां पर 101 किसानों का जत्था पुलिस पर भारी पड़ रहा है. यहां पर इन किसानों ने पहली लेयर की बैरिकेडिंग को उखाड़ दिया. वहीं, किसानों पर मिर्च जैसा कुछ स्प्रे भी किया गया है. यहां पर तारों की पहली लेयर की बैरिकैडिंग को उखाड़ा गया है. किसानों ने कुछ लोहे की गाढ़र भी यहां से उखाड़ी हैं. वहीं, अब अब घग्गर नदी के पुल के पास हरियाणा पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. उधर, एक किसान इस खींचतान में घायल हुआ है. बुजुर्ग किसान के सिर पर चोट लगी है.
दरअसल, हरियाणा के शंभू बॉर्डर के अंबाला पुलिस की तरफ से कील वाली तारें किसानों ने उखाड़ दी. इस दौरान बीच-बीच में पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं. आंसू गैस के गोले छोड़ने से पहले पुलिस ने मीडिया कर्मियों को भी पीछे हटने की अपील की थी.
न्यूज18 से बातचीत में एक किसान ने कहा कि वह बिना ट्रैक्टर-ट्राली के दिल्ली जा रहे थे. पहले उन्हें कहा गया था कि ट्रैक्टर ट्राली लेकर आगे नहीं जाने दिया जाएगा, लेकिन अब उन्होंने रोका जा रहा है. पुलिस की वर्दी में गुंडे भर्ती किए गए हैं. उधर, पुलिस की तरफ से अनाउंमेंट की जा रही है कि अंबाला में धारा-163 (144) लगाई गई है और बिना अनुमति के आगे नहीं जा सकते हैं. उधर, किसान लोहे की जालियां उखाड़ कर लौट रहे हैं. अहम बात है कि पुलिस की तरफ से घग्गर नदी के ऊपर बैरिकैडिंग की है. ऐसे में यहां से पार जाना आसान नहीं है. क्योंकि पुलिस के अलावा, आगे बढ़ने की जगह नहीं है. मौके पर पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई है. इसके अलावा, ट्रक और बड़ी गाड़ियों के जरिये भी हाईवे को बंद कर दिया गया है.
किसान नेता सरवण सिंह पंढेर ने कहा कि हमारी लड़ाई राज्य सरकार के साथ नहीं है. हरियाणा से हमारी कोई मांग नहीं है. लेकिन यहां कि पुलिस उन्हें रोक रही है. पंढेर ने कहा कि सरकार उन्हें दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठने की मंजूरी दी और वार्ता के लिए बुलाए. उधर, कल यानी शनिवार को भी फिर से अगला जत्था आगे बढ़ने की कोशिश करेगा.
किसानों ने बचने के लिए किए इंतजाम
किसानों ने आंसू गैस से बचने के लिए पानी से सन्नी बोरियां और इसके अलावा, नमक और रुमाल का इंतजाम किया है, ताकि आंसू गैस से उन्हें सांस लेने में परेशानी ना हो. पुलिस लगातार अपील की जा रही है और पुलिस कह रही कि उस पर हमला ना किया जाए.
स्प्रे भी किया
इस दौरान एक किसान बैरिकैड पर चढ़ा गया था, जिसे पुलिस ने वापस भेजा. वहीं, कुछ किसानों ने लोहे की गील्स को हटाया तो पुलिस ने स्प्रे भी किया. उधर, घग्गर नदी के नीचे खेतों के आसपास भी बड़ी संख्या में किसान जमा हुए हैं.
Tags: Kisan, Kisan Andolan
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 14:21 IST