चंडीगढ़. पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर बीते 11 महीने से डटे किसान आज दिल्ली कूच करेंगे. अंबाला के शंभू बॉर्डर, जींद के खनौरी और सोनीपत के सिंघू के पास पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है. अहम बात है कि किसानों ने 101 लोगों के जत्थे की लिस्ट प्रशासन को सौंपी है और आगे जाने की अनुमति मांगी है. बॉर्डर के आसपास पुलिस ने बैरिकैडिंग भी की है और सीमाओं को सील किया गया है.
उधर, किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद सिरसा के डबवाली स्थित खुयां टोल प्लाजा पर पुलिस का जबरदस्त पहरा है और यहां पर भारी पुलिस फ़ोर्स लगाई गई है. सिरसा शहर एंट्री से पहले भी पुलिस ने डबवाली-सिरसा रोड़ पर पुलिस लगाई गई है. पंजाब के किसान वाया डबवाली सिरसा होते हुए दिल्ली कूच कर सकते हैं.
किसान नेता सरवन सिंह पंडेर ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि डीसी अंबाला अफवाह फैला रहे हैं कि हजारों लोग इकट्ठा होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा. साथ ही डीसी कह रहे हैं कि किसानों के पास हथियार होंगे, यह झूठ है. छोटे-छोटे समूहों में किसान इकट्ठा होंगे और किसानों के जमावड़े में कोई ट्रॉली या ट्रैक्टर शामिल नहीं होगा. हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं. केवल जो नाम बताए गए हैं, वही दिल्ली जाएंगे. उधऱ, हरियाणा पुलिस के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गी हैं.