कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली से जयपुर के फ्लाइट (Kullu Flights Timings) शुरू हुई है. सोमवार को एलायंस एयर की तरफ से यह विमान सेवा शुरू की गई है. सोमवार को जयपुर से 56 यात्री कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर लैंड हुए, जबकि कुल्लू से जयपुर के लिए 21 लोगों ने यात्रा की. 70 सीटर विमान कुल्लू से जयपुर के लिए आवाजाही करेगा.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू से जयपुर के लिए 2,500 रुपये रखा गया है और फिलहाल, अगले 13 दिन तक सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार और बुधवार को ही जयपुर के लिए सुबह 10:35 बजे से फ्लाइट उड़ान भरेगी. बताया जा रहा है कि 28 अक्तूबर के बाद यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी.
ये है फ्लाइट की टाइमिंग
सोमवार को भुंतर एयरपोर्ट पर विमान का वॉटर कैनन सैल्युट के साथ स्वागत किया गया. हवाई अड्डे के निदेशक सिद्धार्थ कदम ने एयरलाइन कर्मचारियों, सीआईएसएफ और यात्रियों ने केक काट कर जश्न मनाया. बता दें कि इससे पहले, कुल्लू दिल्ली, अमृतसर, देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू हो चुकी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू से जयपुर के लिए 1 घंटे 55 मिनट का समय लगेगा. जयपुर से कुल्लू के लिए सुबह 8:20 बजे विमान उड़ान भरेगा और कुल्लू में सुबह 10:15 बजे लैंड होगा. इसके बाद यहां से 10:35 बजे जयपुर के वापसी रहेगी.
क्या बोले कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू में कहा कि भुंतर एक अहम स्थान है और कुल्लू मनाली एक इंटरनेशन डेस्टिनेशन है. ऐसे में दिल्ली सहित अन्य इलाकों में उड़ाने शुरू होने से टूरिज्म सेक्टर को फायदा होगा.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भुंतर एयरपोर्ट. (FILE PHOTO)
टैक्सी से लगता है ज्यादा किराया
जयपुर कुल्लू मनाली पहुंचने के लिए पहले फ्लाइट नहीं थी. जयपुर से ट्रैन के जरिये चंडीगढ और फिर वहां से सड़क मार्ग के जरिये हिमाचल के कुल्लू मनाली पहुंचा जाता था. साथ ही टैक्सी और बस यदि कोई टूरिस्ट जयपुर से मनाली आता है तो फ्लाइट के मुकाबले काफी ज्यादा रुपये चुकाने होंगे. क्योंकि जयपुर से दिल्ली और फिर मनाली का किराया काफी अधिक रहेगा. टैक्सी में 18 से 20 हजार रुपये चुकाने होंगे. लेकिन फ्लाइट के जरिये पैसे और समय की काफी ज्यादा बचत होगी.
Tags: Domestic Flights, Himachal Pradesh News Today, Jaipur Airport, Jaipur live news, Jaipur news, Kullu Court, Kullu Manali News, Kullu News, Kullu Police, Manali tourism
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 09:09 IST