पूर्वी चंपारण. बिहार के मोतिहारी में नाग पंचमी के दौरान झंडा खेलने के दौरान आपसी रंजिश में चाकूबाजी कर मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव की है, जहां पर चाकूबाजी में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज पुलिस की देख रेख में मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि घटना के सम्बंध में जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनाथल पहुंच गई जहां लोगों के शरीर से खून बह रहे थे. घायलों का इलाज करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायल पीड़ित जितेंद्र सिंह ने बताया कि झंडा में लाठीबाजी के दौरान एक जगह रखी लकड़ी को हटाने के दौरान एक विवाद हो गया और काफी संख्या में लोग आकर मारपीट करने लगे.
उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान बात आगे बढ़ती गई और चाकूबाजी होने लगी. चाकू चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं टांगी से मारने के दौरान दो लोगों के सिर फट गए हैं. सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने घायलों के संबंध में बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल होकर आए थे, इनका उपचार किया जा रहा है. अभी स्थिति सामान्य है.