चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. भाजपा ने यहां पर जीत की हैट्रिक लगाई है और अब सरकार के गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. अहम बात है कि भाजपा ने सीएम पद के लिए घमसान नहीं होगा और नायब सैनी ही हरियाणा के नए सीएम होंगे. क्योंकि भाजपा ने उनके चेहरे पर भी चुनाव लड़ा और जीती है. हालांकि, कैबिनेट गठन को लेकर खींचतान देखने को मिलेगी.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर नतीजे घोषित किए गए. यहां पर भाजपा 48 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई हैं. अहम बात है कि कांग्रेस को 6 और भाजपा को 8 सीटों का फायदा हुआ है.
उधर, हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. बुधवार को ये दोनों नेता चंडीगढ़ से हवाई जहाज के जरिये दिल्ली गए हैं और यहां पर भाजपा आलाकमान से मुलाकात करेंगे और कैबिनेट गठन को लेकर चर्चा होगा.
लगातार तीसरी बार जीत
भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल की है. पहली बार हरियाणा की सियासत में कोई पार्टी लगातार तीन बार जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. इससे पहले 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस ने हरियाणा में राज किया था. लेकिन 2014 के बाद से अब भाजपा सत्ता पर काबिज हुई है.