चंडीगढ. चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव-2024 (Chandigarh Lok Sabha Chunav) के लिए पहली बार एक टी-स्टॉल वाला भी चुनावी मैदान है. पांचवीं पास विनोद कुमार यहां पर सेक्टर-24 में पिछले 20 साल से चाय का स्टॉल लगाते रहे हैं. ऐसे में अब वह लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. 50 साल के विनोद कुमार ने एफिडेविड में बताया कि उनके पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है.
दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-24 की मार्केट में एक चाय का स्टॉल चलाने वाले शख्स ने इस बार कांग्रेस और भाजपा के हैवीवेट के सामने किस्मत आजमाने का फैसला किया है. 50 साल के विनोद कुमार ‘चाय वाले’ के नाम से मशहूर हैं.
7 दिन, 450KM…साइकिल चलाकर दुनियां के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन पहुंचे, 2 दोस्तों का अनोखा संदेश
विनोद 20 साल से यहां पर चाय का स्टॉल चला रहे हैं. विनोद कुमार अब ढोल की थाप और चाय बनाते-बनाते अपना प्रचार कर रहे हैं. विनोद कुमार ने News18 से खास बातचीत में बताया कि वह चंडीगढ़ को बखूबी जानते हैं. लगभग पिछले 20 साल से चंडीगढ़ की हर गली, हर सड़क से वाकिफ है. शुरुआती दौर में 5 साल तक उन्होंने चंडीगढ़ में रिक्शा चलाया और फिर लोगों के कहने पर सेक्टर-24 में चाय बेचने लग गए.
विनोद कुमार बताते हैं कि इस बार लोगों ने कहा कि चुनावी मैदान पर उतर जाओ और फिर मैंने भी लोगों की दिल की बात सुनी और सियासत में अपनी किस्मत आजमा रहा हूं. लोगों को चाय पिलाते हुए विनोद कुमार बताते हैं कि वह अमीरों के खिलाफ चुनावी बिगुल बजा रहे हैं. विनोद कुमार कहते हैं कि बाकायदा वह सुबह 5:00 बजे से अलग-अलग कॉलोनी मार्केट में जाकर प्रचार कर रहे हैं और फिर सुबह 9:00 बजे के बाद वह अपने चाय के स्टॉल को खोलकर प्रचार करते हैं.
इस बीच, मार्केट में जो लोग उनके स्टॉल पर चाय पीने के लिए बैठते हैं, उनसे वह हाथ जोड़कर अपने लिए वोट मांगते हैं. विनोद कुमार का चुनाव चिन्ह टॉर्च है और उन्होंने अपनी दुकान के बाहर टॉर्च के निशान के झंडे भी बना रखे हैं.
Tags: Chandigarh lok sabha election, Chandigarh lok sabha election 2024, Haryana News Today, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 08:21 IST