HomeदेशLok Sabha Chunav 2024: एमपी में सबसे पहले और सबसे बाद किस...

Lok Sabha Chunav 2024: एमपी में सबसे पहले और सबसे बाद किस सीट का आएगा रिजल्ट?

-


रमाकांत दुबे, भोपाल. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब मतगणना का इंतजार है. चौक-चौराहों से लेकर चाय की गुमठियों और सियासी दलों के पार्टी कार्यालयों पर जीत-हार के अपने-अपने अनुमान लगाए जा रहे हैं. काउंटिग डे को लेकर चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. आयोग के मुताबिक प्रदेश में पहला चुनाव परिणाम भिंड लोकसभा सीट से आएगा. जबकि, सबसे अंत में खजुराहो सीट के नतीजे घोषित होंगे. खास बात यह है कि खजुराहो सीट पर बीजेपी भले ही एकतरफा जीत मान कर चल रही हो, लेकिन यहां का रिजल्ट मतगणना पूरी होने के बाद ही आएगा. क्योंकि, खजुराहो सीट पर पन्ना जिले की पवई विधानसभा में सबसे ज्यादा 24 राउंड की काउंटिंग होगी. जबकि, भिंड में सबसे कम 11 राउंड की काउंटिंग सेवढ़ा विधानसभा पर होगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में सभी 52 जिला मुख्यालयों पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं. यहां चार जून को वोटों की गिनती होगी. हर विधानसभा में मतगणना के लिए कम से कम 14 और अधिकतम 28 टेबल लगाई जाएंगी. सबसे ज्यादा टेबल बालाघाट लोकसभा के सिवनी, मंडला के केवलारी, लखनादौन और विदिशा लोकसभा के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में 28 टेबल लगेंगी. बाकी काउंटिंग सेंटर पर जरूरत के मुताबिक 14 से 26 टेबलें लगेंगी.

सेंट्रल फोर्सेस और सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा में मतदान केंद्र
बता दें, काउंटिंग डे को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हैं. मतगणना केंद्र सेंट्रल फोर्सेस और सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा में हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी सभी केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में हुए. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव हुए. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में चुनाव हुए. तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा और भोपाल में चुनाव हुए. चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में चुनाव हुए.

Tags: Bhopal news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts