Last Updated:
MAH MBA CET 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 कर दी गई है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे सीधे इस लिंक cetcell.mahacet.org के जरिए कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
- MAH MBA CET 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.
- परीक्षा इस महीने में आयोजित की जाएगी.
- आवेदन आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के जरिए कर सकते हैं.
MAH MBA CET 2025 Registration: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने MAH MBA, MMS और MCA CET 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो अभी तक शैक्षणिक सेशन 2025-26 के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे महाराष्ट्र CET की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी MAH MBA MCA CET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार MAH- MBA/MMS-CET-2025 की परीक्षा 1, 2 और 3 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी.
MAH MBA CET 2025 के लिए योग्यता मानदंड
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ तीन वर्षीय ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), और विकलांग व्यक्ति (PwD) के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए.
MAH MBA CET 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
MAH MBA CET की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
होमपेज पर ‘CET पोर्टल 2025-26’ टैब पर क्लिक करें.
नए यूजर ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें अन्यथा अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड से साइन इन करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें और इसे सेव करें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेगुलर तौर पर महाराष्ट्र स्टेट CET सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें ताकि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट समय पर मिलती रहे.
ये भी पढ़ें…
पटना में कल से खुलेंगे स्कूल, DM ने दिए ये निर्देश, अब ये होगी टाइमिंग
RPSC RAS एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप rpsc.rajasthan.gov.in पर आज, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
January 26, 2025, 20:57 IST