Last Updated:
Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेन ने न केवल श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाया है, बल्कि उनके सपनों को साकार करने का माध्यम भी बनी है. साफ-सुथरी व्यवस्था, आरामदायक सफर, और कंफर्म सीट मिलने से श्रद्धालु बेहद खुश…और पढ़ें
Mahakumbha2025- रेलवे की स्पेशल ट्रेन ने तो महाकुंभ स्नान का मेरा सपना ही पूरा क
शिखा श्रेया/रांची: झारखंड की राजधानी रांची से रविवार सुबह 10:30 बजे रेलवे की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (08067) ने भक्तिमय माहौल के बीच टुंडला के लिए प्रस्थान किया. रांची के सांसद संजय सेठ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन पर उत्साह और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला. झारखंड के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं की आंखों में महाकुंभ के शाही स्नान की खुशी और ट्रेन में सीट मिलने का संतोष झलक रहा था.
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है. टेल्को, जमशेदपुर के निवासी रविंद्र ने बताया कि मैं विशेष रूप से इस स्पेशल ट्रेन का लाभ उठाने के लिए जमशेदपुर से आया हूं. टिकट कंफर्म होना इन दिनों बहुत मुश्किल है, लेकिन रेलवे की इस पहल ने हमें महाकुंभ में जाने का मौका दिया. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है.
पूरे परिवार के साथ महाकुंभ यात्रा
रांची की रहने वाली नीलम देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं अपने बेटे, बहू, नाती-पोते सहित पूरे परिवार के साथ जा रही हूं. यह हमारे लिए सपने के सच होने जैसा है. अचानक प्लान बना और रेलवे की स्पेशल ट्रेन की वजह से सीट भी मिल गई. इतनी भीड़ के बीच ट्रेन में जगह पाना मुश्किल था, लेकिन अब हम पूरे परिवार के साथ महाकुंभ के शाही स्नान का आनंद लेने जा रहे हैं.
महाकुंभ का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात
श्रद्धालु प्रदीप ने बताया कि रेलवे की यह स्पेशल ट्रेन शानदार है. इससे हमें महाकुंभ में स्नान करने का अवसर मिला. पहले कभी सोचा नहीं था कि इतनी भीड़भाड़ के बीच हमारा यह सपना पूरा होगा. यह अनुभव अपने आप में बेहद खास है. 144 साल बाद इस महाकुंभ का साक्षी बनना, सचमुच ईश्वर का आशीर्वाद है.
रेलवे की व्यवस्था
स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे श्रद्धालुओं ने रेलवे की बेहतरीन व्यवस्था की जमकर सराहना की. नीलिमा देवी ने कहा कि रेलवे ने साफ-सफाई और आरामदायक सफर का विशेष ध्यान रखा है. कोच बिल्कुल फर्स्ट क्लास एसी की तरह है. साफ-सुथरे माहौल ने हमें बेहद प्रभावित किया. श्रद्धालुओं के लिए ऐसी सुविधाएं देना रेलवे का बड़ा कदम है.
144 साल बाद महाकुंभ 2025
महाकुंभ 2025, जो 144 साल बाद हो रहा है, आस्था और उत्साह का अनोखा संगम है. लाखों श्रद्धालु गंगा के पवित्र जल में स्नान कर जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति की कामना कर रहे हैं. इस विशाल आयोजन में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था करके श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को आसान और यादगार बना दिया है.
रेलवे की पहल से जुड़े भक्त
ट्रेन रवाना होते समय रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं और उनके परिवारजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. लोग इस पहल को रेलवे का बड़ा योगदान मान रहे हैं. ट्रेन के हर यात्री के लिए यह न केवल यात्रा है, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव का हिस्सा बनने का अवसर है.
Ranchi,Jharkhand
January 19, 2025, 17:26 IST