HomeदेशManali Snowfall: टूरिस्ट को बुला रही मनाली! इन होटलों में मिलेगा 40%...

Manali Snowfall: टूरिस्ट को बुला रही मनाली! इन होटलों में मिलेगा 40% डिस्काउंट, अब बस बर्फबारी का इंतजार

-


मनाली. हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट सीजन का आगाज हो चुका है और ऐसे में शिमला और मनाली में टूरिस्ट की हलचल बढ़ी है. हालांकि, अब बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. उधर, सूखी ठंड बढ़ी है और पारा भी मनाली में गिरने लगा है.

जानाकारी के अनुसार, मनाली में वीकएंड पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ नजर आ रही है. उधर  सैलानियों को लुभाने के लिए हिमाचल प्रदेश टूरिज्म कोर्पोरेशन के होटलों में भी 20 से 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. मनाली में पर्यटन विकास निगम के डीजीएएम बलदेव सिंह ओक्टा ने कहा कि इस ऑफ़ सीज़न के चलते इन दिनों पर्यटन विकास निगम के विभिन्न होटलों में 20 से 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि छूट केवल 22 दिसंबर तक रहेगी.

उन्होंने कहा कि मनाली में होटल कुंजुम में 30 प्रतिशत, लॉग हट में 40 प्रतिशत, रोहतांग मनालसु में 20 प्रतिशत, हम्डिंबा कॉटेज में 30 फीसदी छूट दी जा रही है. इसके अलावा, कुल्लू में पर्यटन विकास निगम के होटलों में भी बीस से चालीस प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. उन्होंने बताया कि जिला लाहौल स्पीति के केलांग में भी पर्यटन विकास निगम के होटल में छूट दी जा रही है. सैलानी ऑनलाइन इन होटलों की बुकिंग कर सकते है.

चोटियों पर हुई थी बर्फबारी

मनाली में रोहतांग पास और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में अक्तूबर महीने में हल्की बर्फबारी हुई थी. लेकिन मनाली के नजदीक के क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं हुई है. लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी का इंतजार है. 11 नवंबर को अटल टनल के पास हल्के बर्फ के फाहे जरूर गिरे थे.

मनाली में वीकएंड पर भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है.

मनाली के स्थानीय निवासी रोशन और गौरव ने बताया कि मनाली में अब सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है. इसके चलते अब यहाँ के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. मनाली में सुबह और शाम के समय तापमान में काफ़ी गिरावट देखी जा रही है. हालाँकि घाटी में बारिश और बर्फ़बारी न होने के कारण दोपहर के समय तापमान में वृद्धि भी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि घाटी में लंबे अरसे से बारिश और बर्फ़बारी नहीं हुई है और लोग यहाँ पर बारिश और बर्फ़बारी का इंतज़ार कर रहे हैं.

कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में 15 और 16 नवंबर को हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी इलाकों धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी  किया है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 27 डिग्री के करीब कुल्लू के बजौरा में दर्ज किया गया है. उधर, सबसे कम पारा ताबो में -5.6 डिग्री दर्ज हुआ है. मनाली में न्यूजनत पारा 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

Tags: Bad weather, Best tourist spot, IMD forecast, Manali tourism, Shimla Hotel, Snowfall news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts