HomeदेशMandi News: धूल के बड़े-बड़े गुब्बारों से मलोरी और आस पास रहने...

Mandi News: धूल के बड़े-बड़े गुब्बारों से मलोरी और आस पास रहने वाले लोग परेशान

-


मंडी. शहर के आसपास इस समय दिल्ली-चंडीगढ़ फोरलेन का कार्य चल रहा है, जिसमें पहाड़ों की कटिंग की गई है. मलोरी से बहना सड़क को भी मंडी शहर के लिए डायवर्ट रूट बनाया जा रहा है लेकिन इसके कार्य से लोग बहुत परेशान नजर आ रहे हैं. इस रोड को चौड़ा करने का काम जब कंपनी ने किया था तो इसमें काफी धूल मिट्टी जमा हो गई थी, जो अब लोगों की परेशानियों को बढ़ा रही है. इस दिन भर उड़ती धूल के कारण रोड के साथ बने घरों में रहने वाले लोग सांस लेने में भी दिक्कत महसूस करते हैं और इन्हें रेस्पिरेटरी रोग होने की संभावना बढ़ गई है.

रोज इस जगह से सफर करने वाले स्थानीय निवासी बी आर कौंडल ने लोकल 18 की टीम को बताया कि यहां इतनी धूल होती है कि कोई ज्यादा देर यह खड़ा नहीं हो पाता. इस धूल से लोगों के लंग्स खराब हो सकते हैं, जिसकी ओर प्रशासन एवं निर्माण कंपनी को ध्यान देना होगा. इसमें सुबह शाम वाटरिंग करनी होगी ताकि धूल मिट्टी से परेशानी न हो.

प्रशासन से अपील
दूसरी तरफ रोज इस फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए बड़े बड़े ट्रक एवं नॉर्मल ट्रैफिक के चलने से धूल के बड़े बड़े गुब्बार देखे जा सकते हैं. इस धूल से पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है और आस पास के पेड़ पौधे मुरझाने लग गए हैं. वहीं लोगों के घर के बाहर खड़े किए पर्सनल मोटर वाहन भी खराब हो रहे हैं. मलोरी के ही रहने वाले भीष्म सिंह कहते हैं कि इस धूल मिट्टी के कारण उनको अपनी दुकान बंद करनी पड़ी है. वहीं सब तबके इस धूल से परेशान हैं. प्रशासन से यह अपील की है कि जल्द इस रोड को ठीक किया जाए और इसमें रोड़ी डाली जाए.

FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 16:18 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts