HomeदेशMandi Rains, मंडी में भारी बारिश से नाले में फंसी पिकअप, ऐसे...

Mandi Rains, मंडी में भारी बारिश से नाले में फंसी पिकअप, ऐसे बची जान, धर्मपुर में जगह-जगह लैंडस्लाइड

-


मंडी. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून (Himachal Monsoon) के दौरान अजब-गजब से नजारे देखने को मिल रहे हैं. यहां पर कई इलाकों में सूखा है, जबकि कुछ जगह बारिश हो रही है. मंडी जिले में बीती रात को भारी बारिश हुई है. मंडी के थुनाग और धर्मपुर इलाके में जमकर पानी बरसा है.  यहां पर मंडी कोटली धर्मपुर रोड पर लैंडस्लाइड हुआ है. इसी तरह उपतहसील मंडप में बरोटी-मंडप रोड पर भूस्खलन (Landslide) के चलते यह मार्ग भी बंद है.

जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के गोहर के गणई चौक के साथ लगते नाले में देर रात बाढ़ आ गई और एक पिक जीप पानी में फंस गई. अगर समय रहते स्थानीय लोगों ने जीप को देखा ना होता तो दो लोगों की जान पर आफत आ सकती थी. जीप चालक ने बताया कि वह थुनाग से सब्जी की गाड़ी लेकर सब्जीमंडी चैलचौक आया था और सब्जी मंडी में गाड़ी अनलोड करने के बाद देर रात वह अपने दोस्त के रूम सोने जा रहा था.

पिक को सेफ जगह ले जाने की कोशिश

युवक ने बताया कि रास्ते में खरखन नाला को पार करते समय वह दोस्त के रूम में पहुंचा तो मौसम खराब हो गया और तेज बारिश बारिश शुरू हो गई. इस दौरान चालक ने जीप को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने के लिए नाले को क्रॉस करने की कोशिश की लेकिन, गाड़ी फंस गई. बाद में गाड़ी सवार युवकों ने बोनट पर चढ़कर शोर मचाया. इस दौरान लोग मदद के लिए आए और उन्हें रेस्क्यू कर किया. बाद में जेसीबी मशीन को घटनास्थल पर बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक और जीप को निकाया गया. हालांकि, गोहर प्रशासन को घटना की भनक भी नहीं लगी.

मंडी बरोटी मार्ग लैंडस्लाइड से बंद हो गया.

धर्मपुर में भी बारिश

मंडी जिले के धर्मपुर में भी भारी बारिश हुई है. यहां पर मंडी कोटली मार्ग पर  कुमारड़ा के पास लैंडस्लाइड हुआ और यह मार्ग बंद हो गया. इसी तरह उपमंडल के कई स्थानों पर बारिश से नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में देर रात 52 एमएम बरसात हुई है.

Tags: Heavy rain alert, Himachal pradesh news, Himachal Pradesh News Today, IMD forecast, Mandi City, Mandi Police, Shimla News Today, Weather Update



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts