MBBS Fees in India: मेडिकल की पढ़ाई के बारे में अक्सर कहा जाता है कि यह काफी महंगी होती है. ऐसे में कई अभिभावक अपने बच्चों को महंगी फीस का हवाला देकर कोई दूसरा कोर्स करने की सलाह देने लगते हैं. हालांकि, वर्ष 2024 में मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए हुई नीट परीक्षा में 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से अधिकतर का सपना एमबीबीएस में दाखिला लेने का होता है, लेकिन रैंकिंग के आधार पर काफी कम लोगों को ही एमबीबीएस में दाखिला मिल पाता है. इसमें भी सस्ते कॉलेजों में भी दाखिला नीट में मिले स्कोर के आधार पर ही होता है.
देश में कुल कितने मेडिकल कॉलेज
देश में कुल 704 मेडिकल कॉलेज हैं, जहां से एमबीबीएस समेत अन्य मेडिकल कोर्स किए जा सकते हैं. इनमें से 379 मेडिकल कॉलेज सरकारी हैं और 315 कॉलेज प्राइवेट सेक्टर के हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 55,648 सीटें उपलब्ध हैं, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में कुल 50,685 एमबीबीएस की सीटें हैं. भारत के सस्ते मेडिकल कॉलेजों की बात करें, तो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (AIIMS) का नाम सबसे पहले आता है. इसके अलावा भी कई सस्ते मेडिकल कॉलेज हैं, हालांकि भारत में इन मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को नीट परीक्षा में अच्छे अंक लाना जरूरी होता है.
9 हजार से भी कम में एमबीबीएस
एम्स दिल्ली की गिनती देश के नंबर वन मेडिकल कॉलेज के रूप में होती है. एनआईआरएफ रैंकिंग में भी इसका नाम सबसे ऊपर आता है. दिल्ली एम्स में एमबीबीएस कोर्स की एक साल की फीस करीब 1,648 रुपये है. इस तरह अगर देखें, तो यहां पांच साल की फीस महज 8,240 रुपये यानी 9 हजार रुपये से भी कम है. यहां एमबीबीएस की कुल 125 सीटें हैं. राजस्थान के आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में एमबीबीएस की सालाना फीस 4,000 रुपये बताई गई है. मतलब, अगर इस हिसाब से देखें, तो पांच साल की फीस 20 हजार रुपये होती है.
20 हजार में एमबीबीएस
बिहार के पटना एम्स में एमबीबीएस की फीस सालाना 6,000 रुपये है, यानि अगर किसी का यहां एडमिशन हो जाता है, तो वह महज 30 हजार रुपये में एमबीबीएस कर सकता है. यहां एमबीबीएस की 125 सीटें हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एम्स में एमबीबीएस की फीस काफी कम है. यहां भी एमबीबीएस की 125 सीटों पर दाखिला होता है, जिसकी सालाना फीस 6,100 रुपये है. ऐसे में पांच साल की फीस जोड़ लें, तो यह 39,500 रुपये होती है. पटना मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस 14 हजार रुपये है, वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल, मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की सालाना फीस 12 से 17 हजार रुपये के बीच है.
81000 रुपये सालाना फीस
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस की बात करें, तो यहां एमबीबीएस की फीस 81,000 रुपये सालाना है. मतलब, यहां से 5 साल में 4 लाख रुपये में एमबीबीएस का कोर्स पूरा किया जा सकता है. यहां एमबीबीएस की 200 सीटें हैं. इसी तरह, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की बात करें, तो यहां एमबीबीएस की सालाना फीस 1.34 लाख रुपये है. यहां एमबीबीएस की 100 सीटें हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की सालाना फीस लगभग 2.20 लाख रुपये है. यहां एमबीबीएस की 150 सीटें हैं.
और कहां हैं सस्ते कॉलेज
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु में एमबीबीएस की पहले साल की फीस ₹52,830 रुपये है. हालांकि, वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसमें ट्यूशन फीस 3,000 रुपये है. 10,300 रुपये वन टाइम कॉलेज फीस है. इसके अलावा अन्य सालाना फीस के रूप में 25,105 रुपये हैं. साथ ही 14,425 रुपये वन टाइम यूनिवर्सिटी पेमेंट है. इस तरह कुल मिलाकर यह फीस 52 हजार तक पहुंच जाती है. तमिलनाडु के मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई की फीस 13 हजार रुपये सालाना है. दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की फीस 12 हजार रुपये सालाना है.
Tags: Aiims delhi, AIIMS Study, Delhi AIIMS, Gorakhpur AIIMS, Government Medical College, MBBS student, Patna AIIMS
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 11:18 IST