उज्जैन. मीन राशि वालों के लिए आज यानी 02 जनवरी 2025 का दिन कैसा रहने वाला है? इस पर उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज ने विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि आज मीन राशि वालों को किस क्षेत्र में कौन से काम करना है और किस काम से दूरी बनाकर रखना है, ताकि दिन शुभ बीते.
करियर
मीन राशि वाले जातकों के लिए नए साल का दूसरा दिन करियर के क्षेत्र में काफी अच्छा रहने वाला है. जहां भी हाथ डालेंगे सफलता जरूर हाथ लगेगी.
व्यापार
व्यापार की दृष्टि से आज का दिन काफ़ी शुभ रहने वाला है, जो लोग प्रॉपर्टी मे इन्वेस्टमेंट करते हैं उन्हें लंबे समय से चल रहे विवाद से आज निजात मिलने के योग हैं. सम्भवतः नई जमीन ख़रीदने के भी योग बन रहे हैं.
स्वास्थ्य
मीन राशि के जातकों का आज स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है. आज पुराने रोगों के कारण मन परेशान रहेगा. आज स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें.
आर्थिक स्थिति
जातकों के लिए आर्थिक रूप से आज का दिन काफ़ी मधुर रहने वाला है. नौकरीपेशा वालों को आज प्रमोशन के प्रबल योग है, जिससे आय में वृद्धि होगी. वहीं, व्यापार में आय के नए-नए स्रोत बनेंगे.
शिक्षा
आज शैक्षिक कार्यों मे काफ़ी शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे, जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में हैं. उन्हें चाहिए आज अपने लक्ष्य कि तरफ आगे बढ़ने का प्रयास करें. सफलता उन्हें जरूर हाथ लगेगी.
लव लाइफ
मीन राशि वालों की लव लाइफ आज अच्छी रहने वाली है. पार्टनर के साथ लंबे समय से चल रहा विवाद आज समाप्त होने वाला है. इसी के साथ वैवाहिक जीवन में आज का दिन अच्छा बितेगा.
दान
मीन राशि के जातक जो दान पुण्य मे रुचि रखते हैं, उन्हें चाहिए कि आज के दिन भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं और बप्पा को भोग लगाने के बाद बच्चों में बांट दें. इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 06:53 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.