रीवा: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते दो दिन से लगातार रीवा सहित विंध्य क्षेत्र के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. रीवा में तेज हवा के साथ बारिश तो चित्रकूट में तापमान 46 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है.
वहीं, रीवा में लगातार घंटों बारिश हुई, जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल सहित समूचे विंध्य क्षेत्र में 22 से 27 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. तेज हवा के साथ बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
रीवा में झमाझम बारिश
रीवा सहित विंध्य के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला नजर आया. सोमवार शाम रीवा में घंटों आंधी के साथ बारिश हुई, जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली. रीवा के अलावा मऊगंज, सतना, मैहर, शहडोल, उमरिया, पन्ना में भी तेज आंधी और कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई. हालांकि जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई, वहां हीटवेव ने खासा परेशान किया.
मौसम का पूर्वानुमान
प्रदेश के मौसम विभाग ने 22 से 27 जून के मध्य विंध्य क्षेत्र में मानसून के दस्तक का अनुमान लगाया है. इस दौरान रीवा संभाग के अलग-अलग जिलों में आगामी सप्ताह भर तापमान 42 से 46 डिग्री तक बना रहेगा. हालांकि 20 जून से मौसम में बदलाव होगा, जिसके चलते तेज धूप से हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, मंगलवार को भी विंध्य के कई जिलों में बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं.
Tags: Local18, Monsoon Update, MP weather forecast, Rewa News
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 12:18 IST