Homeउत्तर प्रदेशMoradabad Chunav Result 2024 Live: मुरादाबाद में कौन भरेगा खाली जगह!

Moradabad Chunav Result 2024 Live: मुरादाबाद में कौन भरेगा खाली जगह!

-


Moradabad Lok Sabha Chunav Result 2024 Live Update: पीतल नगरी के नाम से दुनियाभर में मशहूर उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. यहां बीजेपी ने कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को टिकट दिया था. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा से था. बीएसपी ने इरफान सैफी को मैदान में उतारा था. चुनाव वाले दिन मुरादाबाद में 62.18 प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन मतदान के एक दिन बाद ही बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश कुमार सिंह की मृत्यु हो गई. वे कैंसर से पीड़ित थे. 71 वर्षीय सर्वेश सिंह कुमार ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. अगर मतगणना में बीजेपी के प्रत्याशी की जीत होती है तो यहां उपचुनाव कराना होगा.

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर और बढ़ापुर 5 सीटें हैं. इनमें से बढ़ापुर और मुरादाबाद नगर में बीजेपी तथा अन्य तीन पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.

सर्वेश कुमार सिंह ने सबसे पहले 1991 में बीजेपी के टिकट पर ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. इसके बाद वे 1993, 1996 और 2002 में लगातार विधायक पद पर विजयी हुए. सर्वेश के बेटे सुशांत सिंह बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक हैं.

सर्वेश सिंह बीजेपी 4 बार मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़े हैं. 2009 में उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से था. इस चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई. 2009 में 54.80 फीसदी मतदान हुआ था. अजहरुद्दीन को 39.59 फीसदी 3,01,283 वोट मिले थे. बीएसपी तीसरे और सपा चौथे स्थान पर रही थी.

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर कुंवर सर्वेश सिंह को मैदान में उतारा. इस बार उनका मुकाबला सपा के एसटी हसन से थे. इस चुनाव में 63.66 फीसदी वोटिंग हुई और सर्वेश सिंह 43.01 फीसदी वोट (485,224) लेकर विजयी हुए. कांग्रेस की बेगम नूर बानो महज 19,731 वोट लेकर 5वें स्थान पर रहीं.

2019 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट पर 65.46 फीसदी मतदान के साथ 12,82,265 वोट पड़े थे. समाजवादी पार्टी के एसटी हसन ने 98,122 के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 50.56 फीसदी यानी 6,49,538 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के कुंवर सर्वेश को 5,51,416 वोट मिले थे.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Moradabad News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts