HomeदेशMotivational Story: दिन में हवलदार, रात में मास्टर.. छत पर ही बना...

Motivational Story: दिन में हवलदार, रात में मास्टर.. छत पर ही बना दिया स्कूल, जमकर होती है पढ़ाई

-


नई दिल्ली (Ajay Grewal Motivational Story). दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अजय ग्रेवाल हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहते हैं. उनके पास 200 गज का 2 मंजिला मकान है. वह दिनभर सरकारी नौकरी करने के बाद रात में उसी मकान की छत पर गरीब बच्चों को मुफ्त में कोचिंग पढ़ाते हैं (UPSC Coaching). हर कोई उनके इस अच्छे काम की चर्चा कर रहा है. उनकी छवि रियल लाइफ हीरो की बन चुकी है. वह ऑफलाइन कोचिंग के साथ ही बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग भी देते हैं.

हर किसी के पास दिन के 24 घंटे होते हैं. बस उन 24 घंटों को मैनेज करने का स्टाइल सबका अलग होता है. अजय ग्रेवाल दिन के 24 घंटों में से सिर्फ 5 घंटे सोते हैं (Success Story). उनका बाकी का समय ड्यूटी और बच्चों को पढ़ाने में बीत जाता है. अजय ग्रेवाल बहादुरगढ़ के आदर्श नगर में रहते हैं. वह पिछले 8 सालों से अपने घर की छत पर गरीब घरों के बच्चों को सरकारी नौकरी से जुड़ी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग दे रहे हैं. गुरुजी के पढ़ाए हुए 3 हजार से ज्यादा बच्चों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है.

Free Coaching: छत वाली पाठशाला में रातभर होती है पढ़ाई
दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल अजय ग्रेवाल ने साल 2016 में ‘विद्यान महादान कोचिंग सेंटर’ शुरू किया था. इसे छत वाली पाठशाला भी कहा जाता है. यहां एक बैच में करीब 100 स्टूडेंट्स होते हैं. कुछ ऑनलाइन मोड में भी जुड़े होते हैं. छत के हर इंच पर गद्दे बिछाकर बैठे ये स्टूडेंट्स दीवार पर लगे व्हाइटबोर्ड पर एकटक देखते रहते हैं. अजय ग्रेवाल बोर्ड पर काले मार्कर से गणित से लेकर सामान्य ज्ञान तक, सब पढ़ाते हैं. छत वाली पाठशाला में सुबह के 3 बजे तक पढ़ाई होती है.

यह भी पढ़ें- UPSC में 4 बार फेल, फिर लिया 1 साल का ब्रेक, 5वें प्रयास में बन गईं IAS अफसर

UPSC Civil Services Exam: खुद भी की थी सिविल सर्विस की तैयारी
अजय ग्रेवाल ने कभी खुद भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दो बार यूपीएससी इंटरव्यू राउंड तक भी पहुंच गए थे लेकिन उसमें पास नहीं हो पाए. ऐसे में हार मानने के बजाय उन्होंने दिल्ली पुलिस कांस्टेबस परीक्षा पास की और सरकारी नौकरी करने लगे. साथ ही अपने ज्ञान को खुद तक सीमित रखने के बजाय दूसरों में बांटने लगे. वह सिर्फ जरूरतमंद परिवार के बच्चों को ही फ्री कोचिंग की सुविधा देते हैं.

Famous YouTube Channel: यूट्यूब पर भी हैं मास्टर साहब
अजय ग्रेवाल ने गरीब घरों के बच्चों को पढ़ाने के लिए यूट्यूब चैनल ‘विद्यान महादान’ भी बनाया है. अजय ग्रेवाल के पढ़ाए हुए स्टूडेंट्स भी नौकरी से टाइम निकालकर यहां पढ़ाने आते हैं. अजय ग्रेवाल का पहला बैच शाम 6 बजे से शुरू हो जाता है और आखिरी बैच रात के 3 बजे खत्म होता है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लड़कियों को रात 10.30 बजे तक ही पढ़ाते हैं. अजय इस समय दिल्ली के झड़ौदा कलां में दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पोस्टेड हैं.

यह भी पढ़ें- कोई 21 की उम्र में बना IAS, किसी ने बीमारी में दी परीक्षा, शानदार हैं इन अफसरों की कहानियां

Delhi Police Constable: पिता ने भी की दिल्ली पुलिस में नौकरी
अजय ग्रेवाल हर दिन लगभग 7 घंटे सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी और हिंदी जैसे विषय पढ़ाते हैं.  हरियाणा में रहते हुए उनका रुझान कुश्ती में भी था. उनके पिता भी दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड हैं. उन्होंने घर के पास एक अखाड़ा बनाया हुआ है, जिसमें अजय कुश्ती के दांव-पेच सीखते थे. इस दौरान अजय कई लोकल और नेशनल लेवल के टूर्नामेंट में शामिल हुए. 2009 में दिल्ली पुलिस में नौकरी मिलने के साथ उन्होंने कुश्ती जारी रखी. इससे उन्हें दिल्ली पुलिस की शारीरिक परीक्षा पास करने में मदद मिली थी.

Tags: Delhi police, Head Constable, Motivational Story, Success Story



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts