भोपाल. मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ. यहां सुबह से बादल छाए रहे, जिसके कारण राजधानी भोपाल सहित अधिकतर शहरों की हवा साफ रही. बादल छाने से हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है. साथ ही भोपाल और ग्वालियर जैसे शहरों में प्रदूषण की मात्रा में कुछ कमी आयी है. वहीं जबलपुर शहर की हवा ने चिंता बढ़ा दी है.
इससे पहले प्रदेश के अधिकांश शहरों की हवा का स्तर खराब बना हुआ था. इसके कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के करीब दर्ज हुआ था. हालांकि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा में सादगी बनी रही और प्रदूषण और निर्माण कार्यों का असर हवा की गुणवत्ता पर देखने को नहीं मिला.
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो बुधवार को प्रदेश के जबलपुर शहर की हवा का स्तर सबसे खराब रहा. यहां के गुप्तेश्वर इलाके में एक्यूआई लेवल 165 दर्ज किया गया. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो भोपाल में 163, ग्वालियर में 161, उज्जैन में 94 और इंदौर में 91 दर्ज हुई.
इंदौर की हवा सबसे साफ
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा मंगलवार को सबसे साफ रही. यहां के रिजनल पार्क इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 91 दर्ज हुआ. वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में खराब सड़क और पराली जलाने के कारण हवा में प्रदूषण देखा जा रहा है.
दिल्ली की हवा में भी सुधार
बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली की हवा में भी सुधार देखने को मिला. बीते दिनों यहां हवा का स्तर लगातार गिरता नजर आ रहा था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शादीपुर इलाके का एयर क्वालिटी 262 दर्ज किया गया.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 10:08 IST