HomeदेशMP News: एमपी में 29 IAS अफसरों के तबादले, मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे...

MP News: एमपी में 29 IAS अफसरों के तबादले, मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे संदीप केरकेट्टा, देखें लिस्‍ट

-


शैलेन्द्र सिंह चौहान
भोपाल.
मध्‍य प्रदेश सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 29 अधिकारियों के नए पदस्थापना यानी ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए हैं. इनमें 2018 बैच के संदीप केरकट्टा मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अमित तोमर को कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग में कार्मिक अपर सचिव बनाया गया है. कई जिलों में सहायक कलेक्‍टर, जिला पंचायत सीईओ के ट्रांसफर किए गए हैं.

2009 बैच के आईएएस अधिकारी अमित तोमर को कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग में कार्मिक अपर सचिव बनाया गया है.
2011 बैच की सरिता बाला ओम प्रजापति जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान वाल्मी में संचालक बनाई गई हैं.
2014 बैच की जमुना भिड़े मध्य प्रदेश शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में उप सचिव बनाई गई हैं.
2016 बैच के सिद्धार्थ जैन अपर कलेक्टर भोपाल बनाए गए हैं.
2016 बैच के राजेश कुमार जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जिला पंचायत मंदसौर बनाए गए हैं.
2017 बैच के रोहित सिसोनिया नगर निगम इंदौर में अपर आयुक्त बनाए गए हैं.
2017 बैच के कुमार सत्यम ग्वालियर में अपर कलेक्टर बनाए गए हैं.
2018 बैच के अभिषेक चौधरी को सीईओ जिला पंचायत धार बनाया गया है.
2018 बैच की ज्योति शर्मा इंदौर में अपर कलेक्टर बनाई गई हैं.
2018 बैच के संदीप केरकट्टा मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव बनाए गए हैं.
2019 बैच के डॉक्टर नागार्जुन बी गौड़ा सीईओ जिला पंचायत खंडवा बनाए गए हैं.
2020 बैच के हिमांशु जैन सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी बनाए गए हैं.
2020 बैच के अभिषेक सराफ सीईओ जिला पंचायत बालाघाट बनाए गए हैं.
2020 बैच के अनिल कुमार राठौर सीईओ जिला पंचायत डिंडोरी बनाए गए हैं.
2020 बैच के अंशुमन राज सीईओ जिला पंचायत सीधी बनाए गए हैं.
2020 बैच के प्रखर सिंह सीईओ जिला पंचायत अलीराजपुर बनाए गए हैं.
2020 बैच के विवेक के. वी. जिला पंचायत सागर के सीईओ बनाए गए हैं.
2020 बैच के अग्रिम कुमार सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा,
2020 बैच की सुश्री आर अंजलि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल होंगी.

एक अन्य ट्रांसफर सूची के अनुसार
2021 बैच के अर्थ जैन को एसडीएम जोबट अलीराजपुर बनाया गया है.
2021 बैच की अनिशा श्रीवास्तव नर्मदापुरम जिले की पिपरिया में एसडीएम बनाई गई हैं.
2022 बैच की ऐश्वर्य वर्मा डिंडोरी जिले के शाहपुरा में एसडीएम बनाए गए हैं.
2022 बैच के रवि कुमार सिहाग एसडीएम लखनादौन जिला सिवनी बनाए गए हैं.
2022 बैच के श्री आशीष एसडीएम सेंधवा जिला बड़वानी बनाए गए हैं.
2022 बैच के कार्तिकेय जायसवाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में अवर सचिव.
2022 बैच के विशाल धाकड़ वन विभाग में अवर सचिव बनाए गए हैं.
2022 बैच की सोनाली देव एसडीएम बिछिया जिला मंडला बनाए गए हैं.
2022 बैच के अर्पित गुप्ता एसडीएम बैहर जिला बालाघाट बनाए गए हैं.
2022 बैच की तनुश्री मीणा एसडीएम पेटलावद जिला झाबुआ ट्रांसफर किया है.

FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 22:39 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts