भोपाल. मध्य प्रदेश इस समय उत्तरी हवाओं से थरथराया रहा है. गुरुवार को भोपाल में सीजन की सबसे सर्द रात देखने को मिली. प्रदेश के लगभग सभी शहरों में रात का पारा 15 डिग्री के नीचे आ गया है. साथ ही ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं के कारण पचमढ़ी, मंडला, उमरिया और राजगढ़ में रात का तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रात के तापमान में और अधिक गिरावट की चेतावनी दी है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है. सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी कर दौड़ देखा जा रहा है. वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही है, जिसके कारण उत्तरी हवाएं प्रदेश में दाखिल हो रही है. यही वजह है कि रात का पर लगातार लुढ़क रहा है.
कई शहरों में छा रह कोहरा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित सीहोर, रायसेन, विदिशा, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी और टीकमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा. इससे कारण विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई. अगले कुछ दिनों में यहां रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से मौसम में अचानक होने वाले बदलावों से खुद को बचने की सलाह दी है.
सरकारी स्कूलों के समय में होगा बदलाव
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. बता दें, राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड के चलते कई निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जल्द ही सरकारी स्कूलों के समय में भी बदलाव देखने मिल सकता है.
इंदौर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा सबसे खराब रही है. यहां के टीटी नगर इलाके का एक्यूआई लेवल 253 दर्ज हुआ. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 243, उज्जैन में 233, ग्वालियर में 218 और इंदौर में 52 दर्ज हुई.
पचमढ़ी में रात सबसे ठंडी
प्रदेश के पचमढ़ी शहर में सोमवार को भी रात का तापमान सबसे कम 8 डिग्री से कम दर्ज किया गया, जो कि 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अतिरिक्त मंडला में 9.1 डिग्री, उमरिया में 9.8 डिग्री, राजगढ़ व नौगांव में 10 डिग्री, भोपाल में 10.2 डिग्री और रीवा में 10.4 डिग्री दर्ज हुआ.
जबलपुर में दिन का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो गुरुवार को जबलपुर में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. यहां तापमान सबसे कम जबलपुर में 26.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल में 26.6 डिग्री, इंदौर में 26.7 डिग्री, ग्वालियर 26.9 में डिग्री और उज्जैन में 27.5 डिग्री दर्ज हुआ.
Editer- Anuj Singh
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, MP Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 07:27 IST