खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. यात्री परेशान हैं क्योंकि न तो पीने के पानी की एटीएम मशीन उपलब्ध है और न ही अन्य कोई सुविधा. यह स्थिति तब सामने आई है जब रेलवे स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन बनाने की कोशिशें की जा रही हैं.
यात्रियों और बच्चों को हो रही परेशानियां
यात्रियों और बच्चों को रेलवे स्टेशन पर पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिक लव जोशी, जो अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन लेने आए थे, ने भी पानी की तलाश की, लेकिन कहीं भी पानी नहीं मिला. उन्होंने तीन पानी के पियाउ देखे, लेकिन उनमें से किसी में भी पानी उपलब्ध नहीं था.
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य की प्रतिक्रिया
लोकल 18 से बात करते हुए रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के संबंध में डीआरएम भुसावल के नाम उप स्टेशन प्रबंधक नरेंद्र अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें स्टेशन पर पानी की समस्या, मवेशियों के घुसने और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई है.
पानी के एटीएम बंद, एमआरपी से अधिक कीमत पर पानी
वहीं, खंडवा रेलवे स्टेशन पर लगे पानी के एटीएम बंद पड़े हुए हैं. यात्रियों को शुद्ध और सस्ता पानी नहीं मिल रहा है. इसके अलावा, स्टेशन पर पानी की बोतलें एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेची जा रही हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कत हो रही है.
स्टेशन पर जनता खाना की व्यवस्था का अभाव
यात्रियों के लिए स्टेशन पर भोजन की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह सुविधा यात्रियों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है. खंडवा रेलवे स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन बनाने की योजना है, लेकिन वर्तमान में यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं.
Ground Report: बिना पढ़ाई कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य? यहां एक शिक्षक पर 1000 विद्यार्थी का बोझ!
खंडवा रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था की आवश्यकता
लव जोशी ने बताया कि खंडवा रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था की बहुत बड़ी कमी है. स्टेशन पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, और यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है. उन्होंने प्रशासन से गुजारिश की है कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.
Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news, Special Project
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:09 IST