मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित एक घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका महिला का शव बरामद हुआ है. महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने मारपीट करने के बाद महिला की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले को एक तरफ तो आत्महत्या मानकर चल रही है लेकिन आलाधिकारियों का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कन्फर्म पता चलेगा, यह हत्या है या आत्महत्या.
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बकरा मार्किट की है. जहां के निवासी वसीम का निकाह लगभग 15 साल पूर्व अंजुम के साथ हुआ था. जिसका शव मंगलवार की सुबह घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतक महिला अंजुम के मायके वालों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक अंजुम के भाई मुंतजिर की माने तो रविवार को उसकी छोटी बहन का जोड़ा शादी के लिए उसकी ससुराल गया था. जिसको लेकर उसकी मृतक बड़ी बहन अंजुम का पति वसीम नाराज था. वह जिद कर रहा था कि जो दहेज हम छोटी बहन को दे रहे हैं, उसका आधा हिस्सा उसे मिलना चाहिए. जिसके चलते वसीम ने कल फोन कर अंजुम को घर बुला लिया था. देर रात उन्होंने हमें जानकारी दी की अंजुम ने फांसी लगा ली है. उसका इंतकाल हो गया है.
मृतक महिला अंजुम के भाई मुंतजिर का आरोप है कि रविवार की सुबह हमारी छोटी बहन का जोड़ा गया था. मेरा पास शाम के टाइम बड़ी बहन के पति का फोन आया था. उन्होंने पूछा सगाई वगैरा करने के लिए किस टाइम जोड़ा लेकर जाओगे? तो मैंने उन्हें टाइम बताया. फिर पूछा कि क्या-क्या समान है, हमने उन्हें बताया कितना समान है, कितने पैसे हैं और कितनी सोने की अंगूठी हैं. सुनते ही उसके मन में लालच आ गया, वह कहने लगे की आधा सामान मुझे दो, आधा वहां भिजवाओ. मना करनेपर उन्होंने मेरे साथ गाली-गलौज की, फिर बहन के साथ में गाली गलौज की और आने से बिल्कुल साफ मना कर दिया. बहन से भी कॉल किया और कॉल करने के बाद अगले दिन बुलाया. उसके जाने के बाद फोन अया कि तुम्हारी बहन ने फांसी लगा ली है.
वहीं इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक महिला जिसका नाम अंजू पत्नी वसीम है. सुबह इनका शव मिला है. इनके जो भाई थे उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तो वहां पर जो इनका बेटा था उसने बताया कि रात को करीब डेढ़ से 2:00 बजे के आसपास में इस महिला ने छत से अपने आप को फांसी लगाकर हत्या कर ली है. देखिए अभी तो बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, उसके बाद ही कोई स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. यह पूरा मामला बकरा मार्केट का है और यह कोतवाली नगर की रामलीला टिल्ला चौकी पड़ती है.
Tags: Muzaffarnagar news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 23:58 IST