प्रियांक सौरभ. मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव से मांझी टोला की चार लड़कियां अचानक गायब हो गईं. लड़कियां रविवार को जलावन चुनने के लिए निकली थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय सकरा थाना को दी. पुलिस जांच में जुट गई है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले में जांच चल रही हैं. चारों लड़कियां ढोली स्टेशन के निकट से गायब हुई हैं.
सकरा वाजिद मुखिया अजय कुमार ने बताया, ‘पीड़ित गरीब परिवार से आते हैं. लड़कियों के परिजन बता रहे हैं कि बच्चियां दिन में 12 बजे के आसपास से गायब हैं. शुरुआत में अपने स्तर पर खोजबीन की. जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी.’
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया, ‘सकरा वाजिद गांव में चार लड़कियों की गुमशुदगी की खबर है. यह पता चला है कि लड़कियां ढोली स्टेशन के पास आखिरी बार नजर आई थीं. किस कारण से वह स्टेशन गई थीं, इसकी जानकारे जुटाई जा रही है. बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले हथौड़ी से तीन लड़कियां जा रही थीं. उन्हें बरामद किया गया था. यह पता चला था कि फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जाया रहा था. जांच के बाद इस प्रकरण के बारे में कुछ विस्तार से कहा जा सकेगा. फिलहाल टीम बनाई गई है.’
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 19:16 IST