Nayab Singh Saini Haryana CM, Haryana CM Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जन्म भले ही हरियाणा में हुआ हो, लेकिन उनका खास कनेक्शन यूपी और बिहार से भी है. नायब सिंह सैनी ने यूपी और बिहार से पढ़ाई की है. जी हां, बात आपको थोड़ी हैरान कर सकती है, लेकिन सही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जहां अपना ग्रेजुएशन बिहार की एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी से किया है, वहीं उन्होंने वकालत की पढ़ाई उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी से की है.
अंबाला के गांव में हुआ था जन्म
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बारे में भारतीय संसद की वेबसाइट sansad.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उनके पिता का नाम तेलुराम सिंह (Shri Telu Ram) है और मां का नाम कुलवंत कौर (Smt. Kulwant Kaur) है, जो पंजाब की रहने वाली हैं. नायब सिंह का जो स्थायी पता वेबसाइट पर दिया गया है, उसके मुताबिक वह मिर्जापुर मजरा गांव के रहने वाले हैं, और उनकी पोस्ट ऑफिस लखनौरा, नारायणगढ़ जिला अंबाला पड़ता है. नायब सिंह सैनी का जन्म अंबाला के मिर्जापुर मजरा गांव में 25 जनवरी 1970 को हुआ था.
यूपी बिहार से क्या है कनेक्शन
असल में शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए नायब सिंह सैनी ने यूपी और बिहार का रुख किया. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नायब सिंह सैनी ने बिहार के मुजफ्फरपुर की बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. यहां से ग्रेजुएशन करने के बाद नायब सिंह सैनी ने वकालत करने का मन बनाया, जिसकी पढ़ाई के लिए वह उत्तर प्रदेश के मेरठ आ गए और यहां उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली. इस तरह उन्होंने यूपी और बिहार के विश्वविद्यालयों से अपनी पढ़ाई पूरी की.
और पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में ली एंट्री
बताया जाता है कि एलएलबी की पढ़ाई के दौरान ही नायब सिंह सैनी ने राजनीति में एंट्री ली. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नायब सिंह सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और 1996 तक वह भाजपा के संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय हो गए. बी.आर. अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर से अपनी बीए और मेरठ से एलएलबी की डिग्री पूरी करने के बाद सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े. यहीं उनकी मुलाकात मनोहर लाल खट्टर से हुई, जिन्होंने सैनी को राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाया. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर राजनीतिक और सामाजिक कार्य करना शुरू कर दिया.
2014 में उन्हें अंबाला जिले की नारायणगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया. वह इस चुनाव में 24 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर विधायक बन गए. वह सरकार में मंत्री भी रहे. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की और सांसद बने। इस चुनाव में सैनी ने कांग्रेस के निर्मल सिंह को 3.83 लाख से ज्यादा वोट से हराया था. अक्टूबर 2023 में उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. उनके कार्यकाल में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी दस सीटों पर जीत हासिल की. इसके बाद मार्च 2024 में वह हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. अब, दोबारा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद उन्हें सीएम बनाया गया है.
टाटा खानदान के नामों को पढ़कर आ जाएंगे चक्कर, जानें कितने ‘रतन’, कितने ‘जमशेद’
Tags: Education, Education news, Haryana BJP, Haryana CM, Haryana news, Nayab Singh Saini
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 11:36 IST