HomeदेशNDA Story: सुखोई विमान उड़ने का था सपना, अब NDA में ऐसे...

NDA Story: सुखोई विमान उड़ने का था सपना, अब NDA में ऐसे हासिल की टॉप 1 रैंक

-


NDA Success Story: अगर आप किसी चीज को पाने का सपना देखते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए उसी दिशा में काम करने की जरूरत होती है. ऐसे ही कहानी पंजाब के एक लड़के की है. वह भविष्य में सुखोई एसयू-30एमकेआई विमान उड़ने का सपना देखते थे और उसे पूरा करने में लग गए. इसके लिए उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)  की परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में टॉप 1 रैंक हासिल की है. वह महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (MRSAFPI) के कक्षा 12वीं के छात्र हैं. इनका नाम अरमानप्रीत सिंह (Armaanpreet Singh) हैं.

इस वर्ष, एनडीए के 153वें कोर्स और 115वें भारतीय नौसेना एकेडमी कोर्स में सेना, नौसेना और वायु सेना विंग के लिए 641 उम्मीदवारों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई. अरमानप्रीत सिंह ने पहले स्थान पर कब्जा किया, जबकि हार्दिक गर्ग और निखिल राज दूसरे स्थान पर रहे हैं.

पिता हैं फिजिक्स के लेक्चरर
पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने अरमानप्रीत की उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने बताया कि अरमानप्रीत जो गुरदासपुर जिले के भंडाल के निवासी हैं और वह फिजिक्स के लेक्चरर सतबीर सिंह के पुत्र हैं. यह पहली बार नहीं है कि संस्थान ने इस तरह की उपलब्धि हासिल की है, अरमानप्रीत पिछले 12 वर्षों में अखिल भारतीय लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीसरे कैडेट हैं.

वायु सेना की ओर बढ़ता कदम
अरमानप्रीत बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे. उन्होंने भारतीय वायु सेना को चुना है और सुखोई एसयू-30एमकेआई उड़ाने की इच्छा व्यक्त की है. इसके अलावा संस्थान से एसएसबी के लिए गए 24 में से 14 अन्य कैडेट भी मेरिट लिस्ट में शामिल होने में सफल रहे हैं. कैडेट केशव सिंगला ने 15वां स्थान प्राप्त किया है.

कैडेटों के लिए नई संभावनाएं
मंत्री अरोड़ा ने कहा कि यह सभी कैडेटों के लिए रक्षा बलों में अधिकारी बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. महाराजा रणजीत सिंह के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान ने भी अरमानप्रीत और अन्य कैडेटों को बधाई दी और उन्हें पंजाब और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.

संस्थान की उपलब्धियां
महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र बल तैयारी संस्थान से अब तक 238 कैडेट विभिन्न सेवा प्रशिक्षण अकादमियों में शामिल हो चुके हैं, और 160 पूर्व छात्रों को रक्षा सेवाओं में अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. मेजर जनरल चौहान ने यह भी बताया कि संस्थान तकनीकी प्रवेश मेरिट लिस्ट की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहा है, जो जल्द ही जारी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें…
पुलिस विभाग में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए है बेहतरीन अवसर, बढ़िया मिलेगी सैलरी
JEE मेन 2025 को लेकर ये है जरूरी खबर, इसमें हो सकते हैं ये बदलाव, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

Tags: Success Story, UPSC



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts