पटना. NEET पेपर लीक में बड़ा खुलासा हुआ है. यहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हैरान कर देने वाले खुलासे कर दिए हैं. इसमें राज्य सरकार के 56 वर्षीय जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु ने अपनी भूमिका कबूल की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के समय ही अपनी भूमिका कबूल कर ली थी. सिटी एसपी वेस्ट अभिनव धीमान ने कहा है कि हम पूछताछ कर रहे हैं और कई नई जानकारियां मिली हैं, तथ्यों की जांच हो रही है. आरोपियों ने जो कहा है; उसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है. समय पर मीडिया को जानकारी दी जाएगी.
सिकंदर ने बताया कि अमित और नीतीश ने 4 मई, 2024 को प्रश्नपत्र हासिल किया था और इसे उम्मीदवारों को राज्य की राजधानी के रामकृष्ण नगर इलाके में एक ‘सेफ हाउस’ में इकट्ठा किया. यहीं उम्मीदवारों को सारे उत्तर रटवाए गए और फिर सीधा एग्जाम सेंटर पर छोड़ा गया. बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के सामने कई सनसनीखेज कबूलनामे सामने आए हैं.
सोमवार और मंगलवार को पटना दफ्तर में होगी पूछताछ
बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बिहार से परीक्षा में शामिल हुए 9 उम्मीदवारों को सोमवार और मंगलवार का समय देते हुए पटना दफ्तर में उपस्थित होने को कहा है. इन सभी 9 उम्मीदवारों के खिलाफ ऐसी आशंका है कि ये सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए थे. ये सभी बिहार के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इनसे आगे की और कई सवालों के उत्तर मिल सकेंगे.
ये भी पढ़ें : व्हाट्स एप ग्रुप पर दिया इंटरव्यू, फिर मिली सरकारी नौकरी, कहानी सुनकर सन्न रह गए अधिकारी
शिक्षा मंत्री बोले- गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं, बड़ी कार्रवाई होगी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि ‘नई जानकारियों और तथ्यों पर गौर किया जा रहा है. जितनी बड़ी चूक उतनी बड़ी कार्रवाई होगी, अभी जवाबदेही तय की जा रही है. गड़बड़ी को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जवाबदेही तय की जाएगी. इस मामले में हर पहलू पर फोकस किया जा रहा है.’
कौन हैं 9 उम्मीदवार, जिनको EOU ने बुलाया, क्या होगी पूछताछ
बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) 9 उन उम्मीदवारों को बुलाया है जिनका सॉल्वर गैंग से कनेक्श्न साबित हो रहा है. कुल 13 उम्मीदवारों के रोल नंबरों पर छानबीन हुई थी और इनमें से 4 को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया है. अब सोमवार और मंगलवार को पूछताछ के बाद कार्रवाई होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इन 9 उम्मीदवारों को नोटिस मिल चुके हैं. डीआईजी EOU मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि नोटिस भेज दिए हैं. अब उन सभी से सॉल्वर गैंग और लीक हुए पेपर के बारे में पूछताछ होगी.
Tags: Bihar News, Bihar news today, NEET, Neet exam, Paper Leak, Patna News Today
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 18:34 IST