NEET UG Exam: नीट यूजी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है. इसके तहत नेशनल एिलिजिबिलटी कम एंट्रेस (NEET UG) की परीक्षा पारंपरिक पेन और पेपर मोड से हटकर ऑनलाइन, कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) कराई जाने की संभावना है. TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हवाले से बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार प्रधान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और परीक्षा सुधारों के लिए विशेषज्ञ पैनल के परामर्श से आम सहमति बनाई जा रही है.
इस साल की शुरुआत में मंत्रालय ने NTA प्रवेश परीक्षाओं के लिए सुधारात्मक उपायों की सिफारिश करने के लिए पूर्व ISRO प्रमुख के राधाकृष्णन के नेतृत्व में सात सदस्यीय पैनल का गठन किया गया था. यह NEET UG 2024 का पेपर लीक होने के आरोपों के बीच किया गया था. केंद्र ने यह भी पाया था कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) की अखंडता से समझौता किया गया हो सकता है, जिसके कारण परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद ही इसे रद्द करना पड़ा. दोनों परीक्षाएं NTA द्वारा आयोजित की जाती हैं.
जून में, राधाकृष्णन ने कहा कि पैनल छात्रों और अभिभावकों से संपर्क करेगा और उनकी चिंताओं को जानेगा और एक मजबूत और छेड़छाड़-रहित प्रवेश परीक्षा प्रणाली बनाने के बारे में सुझाव लेगा. जुलाई में केंद्र सरकार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस की तरह नीट यूजी को सीबीटी फॉर्मेट में बदलने पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संबंधित समिति में यह विचार चल रहा है, जिसे प्रासंगिक परिवर्तन करने का काम सौंपा गया है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक निर्देश जारी नहीं किया गया है. हाल ही में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उठे विवाद ने इस विचार को और बल दिया है कि इन परीक्षाओं को ऑनलाइन करने की आवश्यकता है.
ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करना और हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करना, जहां प्रश्नपत्र डिजिटल रूप से प्रसारित किए जाते हैं और उम्मीदवारों के उत्तर कागज पर दर्ज किए जाते हैं, कई चरणों में मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं पैनल द्वारा सुझाए गए उपायों में से हैं. प्रधान ने बताया कि विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. NEET के बारे में उन्होंने कहा कि मंत्रालय, समिति और NTA के साथ परामर्श और विचार-विमर्श के आधार पर पूरी संभावना है कि हम CBT की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
नवोदय विद्यालय से स्कूलिंग, फिर ऐसे क्रैक किया IIT JEE, अब यहां से कर रही हैं पढ़ाई
केंद्रीय विद्यालय से स्कूली शिक्षा, DU से ग्रेजुएट, अब सुर्खियों में क्यों बने हैं यह IPS Officer
Tags: Government Medical College, MBBS student, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 19:00 IST