Last Updated:
NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. इस परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में सिंगल डे में होगा. इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
NEET UG 2025 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2025 (NEET UG) के आयोजन का नोटिफिकेशन जारी कर दी है. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. NEET (UG) का उपयोग देशभर के सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा. इसमें BAMS, BUMS और BSMS जैसे आयुष पाठ्यक्रम शामिल हैं. साथ ही, यह परीक्षा राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत BHMS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी अनिवार्य है.
First Published :
January 16, 2025, 18:07 IST