नई दिल्ली (NEET UG Result 2024). एनटीए नीट यूजी परीक्षा के लिए 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. 05 मई, 2024 को नीट यूजी परीक्षा के लिए देश-विदेश में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. इस साल राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है. 12वीं पास लाखों परीक्षार्थियों ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलने की उम्मीद में यह एग्जाम दिया था. नीट पेपर लीक मामले की जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), दोनों से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर फाइनल फैसला गर्मी की छुट्टियों के बाद यानी जुलाई में सुनाएगा. नीट यूजी परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल है. इसका सिलेबस नीट पर आधारित होता है. लाखों अभ्यर्थियों में से कुछ ही इस परीक्षा में सफल होकर डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर पाते हैं. नीट यूजी रिजल्ट पर जानिए लेटेस्ट अपडेट.
NEET UG Result 2024: यूजी रिजल्ट कब आएगा?
नीट यूजी रिजल्ट एनटीए के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 जून, 2024 को जारी किया जाएगा. नीट यूजी परीक्षा व रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet पर चेक कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल नीट यूजी रिजल्ट 2024 पर स्टे यानी रोक लगाने से इंकार कर दिया है. इस मामले की सुनवाई बेशक जुलाई में होगी लेकिन जो परीक्षा मई में हो चुकी है, उसका रिजल्ट पहले बनाए गए शेड्यूल के हिसाब से ही जारी किया जाएगा.
NEET UG 2024: क्या नीट यूजी परीक्षा दोबारा होगी?
सोशल मीडिया पर नीट यूजी 2024 लगातार ट्रेंड कर रहा है. बड़ी संख्या में परीक्षार्थी नीट यूजी पेपर लीक होने पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई परीक्षार्थी नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित करवाए जाने की मांग भी कर रहे हैं. इस पर एनटीए ने कोई अपडेट नहीं दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी पेपर लीक मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित एक सेंटर से ऐसा मामला सामने आया था. लेकिन अन्य किसी भी सेंटर से कोई शिकायत नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:
IIT से बीटेक, बैंक में नौकरी, UPSC में स्टेट टॉपर, पढ़िए अनन्या दास की कहानी
12वीं के बाद सेना में अफसर कैसे बनें? ट्रेनिंग के लिए पास करें ये बड़े एग्जाम
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam, Paper Leak
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 14:33 IST