NEET UG Result 2024: नीट रिजल्ट के बाद दाखिल की गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम काउंसलिंग पर रोक नही लगाएंगे. इसके साथ ही नोटिस जारी करके सुप्रीम कोर्ट ने 2 हफ्ते में जवाब मांगा है. नीट यूजी पर अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होनी है. एनटीए ने कोर्ट में कहा है कि 1563 छात्र जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिला है उन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी. इससे पहले एनटीए ने नीट यूजी पर मचे बवाल के बीच 37 सवालों के जवाब दिए थे. इसके बारे में आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
नीट यूजी 2024 में NTA की क्या भूमिका है?
एनटीए की जिम्मेदारी परीक्षा आयोजित करना और एनएमसी द्वारा प्रदान की गई योग्यता मानदंडों के आधार पर रिजल्ट जारी करना है. उम्मीदवारों ने नेशनल कैटेगरी लिस्ट के अनुसार अपनी कैटेगरी प्रस्तुत की और उसी के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है. एनटीए ने उम्मीदवारों को अखिल भारतीय रैंक प्रदान की है और एडमिटिंग अथॉरिटी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली एमबीबीएस/बीडीएस आदि की सीटों के लिए अखिल भारतीय रैंक के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे. जब उम्मीदवार अपने राज्य में आवेदन करते हैं, तो वे राज्य कैटेगरी लिस्ट के अनुसार अपनी कैटेगरी का उल्लेख करेंगे. राज्य काउंसलिंग अथॉरिटी के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाएंगे. यही स्थिति निवास के मामले में भी है.
नीट यूजी के लिए कितने उम्मीदवार हैं क्वालीफाई
लगभग 13.16 लाख उम्मीदवार नीट यूजी 2024 की परीक्षा में पास हुए हैं.
नीट यूजी 2024 परीक्षा के आयोजन में कौन-कौन से परीक्षा अधिकारी शामिल थे?
नीट यूजी 2024 परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए 2.13 लाख से अधिक परीक्षा पदाधिकारियों (सिटी कोऑर्डिनेटर, सेंटर सुपरिटेंडेंट, सुपरवाइजर, डिप्टी सुपरवाइजर, इंस्पेक्टर आदि सहित) को तैनात किया गया था. इसके अलावा ग्राउंड लेवल पर परीक्षा के सुचारू संचालन की निगरानी और सुविधा के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल रूम खोला गया था.
क्या नीट यूजी 2024 का पाठ्यक्रम संशोधित किया गया है?
नीट यूजी 2024 के पाठ्यक्रम को संशोधित किया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इसमें 22 से 25% तक की कटौती की गई है. संशोधन का उद्देश्य विषय-वस्तु को सुव्यवस्थित करना और प्रत्येक विषय के भीतर कोर कॉन्सेप्ट पर ध्यान केंद्रित करना है.
ग्रेस मार्क्स का कैलकुलेशन कैसे किया गया?
परीक्षा समय की हानि का पता लगाया गया और ऐसे उम्मीदवारों को उनकी उत्तर देने की क्षमता और लॉस हुए समय के आधार पर ग्रेस मार्क्स दिया गया. ग्रेस मार्क्स सुप्रीम कोर्ट द्वारा डब्ल्यू.पी. 551/2018 में दिनांक 13.06.2018 के अपने फैसले के अनुसार स्थापित तंत्र/सूत्र के अनुसार किया गया. 1563 उम्मीदवारों को लॉस ऑफ टाइम के लिए ग्रेस मार्क्स दिया गया है.
कितने उम्मीदवार नीट यूजी 2024 की परीक्षा में 718 और 719 अंक हासिल की?
ग्रेस मार्क्स के कारण दो उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले हैं.
NEET UG 2024 के 37 सवालों के जबाव
1563 उम्मीदवारों के अलावा कितने को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं?
नहीं, ग्रेस मार्क्स केवल उन 1563 उम्मीदवारों को दिए गए थे, ताकि उनके टाइम ऑफ लॉस की भरपाई की जा सके.
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 23:28 IST