Last Updated:
Digital Fraud Cases: पंजाब के नवां शहर में भूपिंदर सिंह के बैंक खाते से 10 लाख 10 हजार रुपये उड़ा लिए गए. उन्होंने ऑनलाइन 2200 रुपये भेजते समय देखा कि उनका खाता खाली हो चुका था.
पंजाब: डिजिटल ठगी की घटनाओं (Incidents of digital fraud) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ठग लगातार लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बना रहे हैं और मिनटों में उनके बैंक खातों को खाली कर रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला नवां शहर से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के खाते से 10 लाख 10 हजार रुपये उड़ा लिए गए. वह एक छोटे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान अचानक पाए कि उनका खाता खाली हो चुका था. बैंक के माध्यम से उन्हें कुछ पैसे वापस मिल गए, लेकिन ठगों ने उनके खाते से 10 लाख 10 हजार रुपये उड़ा लिए थे, तो चलिए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में…
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान हुई ठगी
इस ठगी का शिकार हुए व्यक्ति का नाम भूपिंदर सिंह है. भूपिंदर सिंह जब किसी व्यक्ति को ऑनलाइन 2200 रुपये भेज रहे थे, तो उन्हें यह एहसास हुआ कि उनका खाता खाली हो चुका है और कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रही थी. यह घटना उस समय घटी जब भूपिंदर ने एक छोटी सी रकम ट्रांसफर करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी उम्मीदें चकनाचूर हो गईं.
साइबर क्राइम और बैंक को दी शिकायत
लोकल 18 से बात करते हुए भूपिंदर सिंह ने बताया कि उनके खाते से दो बार 5-5 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन हुई थी और इसके बाद एक 10 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन भी की गई. इस ठगी के बाद भूपिंदर ने साइबर क्राइम और बैंक में शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि, बैंक की मदद से उन्हें ढाई लाख रुपये वापस मिल गए हैं, लेकिन अभी भी करीब 7 लाख 85 हजार रुपये की रकम बाकी है.
महाराष्ट्र के इस नेता के हत्याकांड में बड़ा खुलासा! 6 लोग VIDEO कॉल पर देख रहे थे LIVE मर्डर
भूपिंदर का न्याय की ओर कदम बढ़ाने का इरादा
पीड़ित व्यक्ति भूपिंदर सिंह ने कहा कि अगर बैंक से बाकी की रकम वापस मिल जाती है तो यह उनके लिए राहत की बात होगी, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है, तो वह न्याय के लिए कोर्ट का रुख करेंगे.