HomeदेशOpinion: नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने लगातार काम किया...

Opinion: नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने लगातार काम किया है 

-


नई दिल्ली: मोदी सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहती है और इसके लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना है पीएम कौशल विकास योजना जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार हासिल करने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाती है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जाने वाली इस योजना के माध्यम से बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए रोजगार हासिल किया जा सकता है. मालूम हो कि इस योजना के अंतर्गत जो कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, उससे आप इस काबिल बन सकते हैं कि अपना कोई काम शुरू कर सकते हैं. या फिर किसी कंपनी में भी नौकरी कर सकते हैं. पीएम कौशल विकास योजना बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया.‌

पढ़ें- Opinion: मोदी सरकार की इस 5 योजनाएं बदल रही गरीबों की जिंदगी, आम आदमी के लिए रामबाण जैसा

योजना हेतु अनिवार्य पात्रता
देश के जो युवा पीएम कौशल विकास योजना के माध्यम से कौशल ट्रेनिंग हासिल करना चाहते हैं, उनमें अनिवार्य पात्रता का होना भी जरूरी है. योजना के लिए आवेदन देने हेतु पात्रता कम से कम दसवीं पास रखी गई है. इस प्रकार से जो व्यक्ति 12वीं पास है वे भी प्रशिक्षण लेने के लिए पात्रता रखते हैं. इसके साथ ही ट्रेनिंग हासिल करने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति बेरोजगार युवा हो.‌

यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए खासतौर से शुरू की गई है, क्योंकि इसके जरिए से भारत के युवाओं को सशक्त बनाना है.युवाओं को ट्रेनिंग के बाद रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाता है. देश में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, उसको देखते हुए ही केंद्र सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. ‌इस प्रकार से जो व्यक्ति दसवीं या फिर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई कर चुके हैं, उन्हें पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. पीएम कौशल विकास योजना एक ऐसी कल्याणकारी और विकासशील योजना है जिसका लाभ भारत के युवा उठा रहे हैं.

Tags: Modi government, PM Modi



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts