HomeदेशPanchkula News: हरियाणा में दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत, चौथा...

Panchkula News: हरियाणा में दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत, चौथा घायल

-


पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों का परिवार 14 साल से यहां पर ईंट के भट्टे पर काम करता था. बुधवार को यहीं पर दीवार गई और दबने से तीन बच्चों की जान चली गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पंचकूला के रायपुर रानी के गांव जासपुर- ककराली के नजदीक स्थित एक ईंट भट्टा की दीवार बुधवार को गिर गई. घटना के दौरान दीवार तीन बच्चे मलबे में दब गए और उन्हें रायपुर रानी के अस्पताल लाया गया है.

परिजनों ने बताया है कि बच्चे शेड के नीचे खेल रहे थे कि अचानक से भट्टे की दीवार गिर गई और कुल 4 बच्चे दब गए थे. इनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई और  एक को हल्की चोट आई है.  मृतक बच्चों की पहचान रफिया (7) पुत्री मोहशाद, जिशान (4) पुत्र नबाब, ईशान (2) पुत्र नबाब के रूप में हुई है.

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर गौरव प्रजापति ने बताया कि जब बच्चों को अस्पताल लेकर आए थे तो दो बच्चों की मौत हो चुकी थी. एक की मौत प्राथमिक उपचार के दौरान हो गई. खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों के शवों को रायपुर रानी के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं. पुलिस जांच में जुट गई हैं. इस सारे मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच-पड़ताल की जा रही है और किसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, यह जांच का विषय है.

Tags: Chandigarh latest news, Haryana news, Haryana News Today, Haryana police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts