पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक 6 साल की एक बच्ची वाटर पार्क में डूब गई. जब तक बच्ची को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्ची अपने स्कूल टीचर्स के साथ यहां घुमाने लाई गई थी. बच्ची की पहचान हितेशी जैन निवासी संजय कॉलोनी गली नंबर-1 के रूप में हुई है. फिलहाल, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है और पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है.
दरअसल, जब सभी बच्चे वाटर पार्क में नहा रहे थे तो उसी दौरान बच्ची संदिग्ध वाटर पार्क में डूब गई. काफी देर बाद जब बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया तो वह बेहोश थी और शिक्षक उसे पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता राजेश जैन ने बताया कि वह संजय कॉलोनी में रहते हैं और उनकी 3 बेटियां थीं. तीनों ही बेटियां कॉलोनी में स्थित गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं. गुरुवार को स्कूल का टूर किंगलैंड वाटर पार्क असंध रोड गया था. दोपहर को रामलाल चौक स्थित रेनबो अस्पताल से कॉल आई और बताया कि उनकी 6 साल की बेटी हितैषी की वाटर पार्क में डूबने से मौत हो गई है.
Liquor Rates: MSP ₹140, वसूले 260 रुपये…मनाली में शराब के ठेके में ओवर चार्जिंग, युवक बोला-बिल तो दो
पिता ने कहा कि उनकी बेटी की मौत स्कूल की लापरवाही से हुई है. इसमें वाटर पार्क वालों की भी लापरवाही है. परिजनों ने बच्चों की मौत के मामले में सबसे बड़ी जिम्मेदारी और लापरवाही वाटर पार्क की बताई. परिजनों ने आरोप लगाए कि संचालकों ने ना लाइफ जैकेट दी थी, ना ही वाटर ट्यूब. वाटर पार्क में फर्स्ट एड नामक कोई चीज नहीं थी. परिजनों ने सभी वाटर पार्कों की सिक्योरिटी सिस्टम को चेक करने की प्रशासन से मांग की है. परिजनों का आरोप है कि बच्चों के टूर के पैसों पर स्कूल के अध्यापक करते ऐश करते हैं और बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं.
Shrikhand Mahadev Yatra 2024: ये कैसी भक्ति? भोलेनाथ के दीवानों अपनी गंदगी साथ लेकर जाइए!
पुलिस कर रही मामले की जांच
जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शहर के अस्पताल से उन्हें सूचना थी कि 6 वर्षीय बच्ची की वाटरपार्क में नहाते वक्त मौत हो गई है. सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा के बाद परिजनों को सौंप दिया है. स्कूल संचालक और वाटर पार्क संचालक के खिलाफ परिजनों ने शिकायत दी है और मामले की जांच की जा रही है.
Tags: Haryana news live, Panipat crime news, Panipat Latest News, Panipat News Today, Panipat Police
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 14:28 IST