पानीपत. हरियाणा के पानीपत के गांव निंबरी में एक विवाहिता ने अपनी जान दे दी. महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला अपने पति की बेवफ़ाई और तलाक (Divorce) केस डालने से परेशान चल रही थी. लगातार मानसिक रूप से परेशान होने के चलते महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला लिया. शव को फंदे पर लटका देख ससुराल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा.
सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां मायका पक्ष वाले पहुंचे और ससुराल पक्ष पर ही हत्या करने के आरोप जड़े हैं. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
महिला की माँ शीला देवी ने बताया कि उसकी 31वर्षीय बेटी वर्षा की शादी करीब 8 साल पहले गांव निंबरी निवासी अमरजीत के साथ हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी है. अमरजीत, शादी के बाद से ही वर्षा को परेशान करता था और पिछले करीब 4 साल से बहुत ज्यादा प्रताड़ित कर रहा था उसके साथ मारपीट भी करता था. मामले की शिकायत चांदनीबाग थाना को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.
Agniveer Death: हिमाचल प्रदेश के युवा अग्नवीर की कश्मीर में मौत, घर पर चली थी शादी की बात
पानीपत पुलिस केस की कर रही जांच
माँ का आरोप है कि अमरजीत के बाहर किसी दूसरी महिला के साथ भी अवैध संबंध थे, जिसके लिए भी उनका हमेशा झगड़ा रहता था. पति ने तलाक का भी केस डाला था. केस चलने के दौरान उसने जबरन बच्चा भी पैदा किया. पति के अवैध संबंध और तलाक केस डाले जाने से वर्षा बहुत परेशान थी, इसी के चलते उसने उसने मौत को गले लगा लिया. वहीं, उनकी नाती ने उन्हें बताया कि दामाद ने ही उनकी बेटी की हत्या की है. फिलहाल, पानीपत पुलिस केस की जांच कर रही है.
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Panipat Latest News, Panipat News Today, Panipat Police
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 06:26 IST