Last Updated:
Pariksha Pe Charcha 2025: ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल खत्म हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए अब तक 3 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. अगर आपने अभी तक पंजीकरण नहीं…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए अब तक 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन.
- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 14 जनवरी, 2025 है.
- कार्यक्रम की डेट जल्द ही घोषित की जाएगी.
नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025). ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस खास कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 14 जनवरी, 2025 को खत्म होगी. जिन स्टूडेंट्स, उनके अभिभावकों या शिक्षकों ने अभी तक पीपीसी 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, वो लास्ट डेट खत्म होने से पहले भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
साल 2025 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 8वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है (PPC 2025). इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले स्ट्रेस कम करने और एग्जाम में बेस्ट मार्क्स स्कोर करने के टिप्स देते हैं. इसके साथ ही वो अभिभावकों और शिक्षकों को भी नसीहतें देते हैं. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम की डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रोग्राम जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी के पहले हफ्ते में आयोजित किया जाएगा.
Pariksha Pe Charcha 2025 Registration: करोड़ों स्टूडेंट्स बनेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2025) करने के लिए अब तक 3 करोड़ 15 लाख से ज्यादा (315.52+ Lakh) स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. 13 जनवरी 2025 तक 19.77 लाख+ शिक्षक और 5.19 लाख+ अभिभावक भी पीपीसी 2025 कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. यह पूरी जानकारी भारत सरकार की उस वेबसाइट पर दी गई है, जिसे खासतौर पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए ही तैयार किया गया है.
How to register for Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम की रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 14 जनवरी 2025 (मकर संक्रांति 2025) को बंद कर दी जाएगी. कल वेबसाइट डाउन भी रह सकती है. अगर आप इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आज ही आवेदन करना बेहतर रहेगा.
1- पीपीसी 2025 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो इनोवेट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर विजिट करें.
2- फिर वेबसाइट के होम पेज पर Participate Now पर क्लिक करें.
3- अब अपनी कैटेगरी – Student (Self Participation), Student (Participation through Teacher login), Teacher, Parent को सेलेक्ट करके उसके नीचे नजर आ रहे ऑप्शन- क्लिक टू पार्टिसिपेट पर क्लिक करें.
4- अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी एंटर करके पीपीसी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
5- आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए रजिस्ट्रेशन का पेज सेव भी कर सकते हैं.
Pariksha Pe Charcha 2025 Date: परीक्षा पे चर्चा कहां होगी?
परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम के टाउन हॉल में किया जाना प्रस्तावित है. पिछले साल भी कार्यक्रम यहीं हुआ था. हालांकि अभी ऑफिशियल अपडेट आने का इंतजार करना होगा. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम की डेट भी जल्द ही धोषित कर दी जाएगी. शिक्षा मंत्रालय इस कार्यक्रम के लिए चुने गए लगभग 2500 स्टूडेंट्स को PPC किट भी प्रदान करेगा. स्टूडेंट्स चाहें तो इनोवेट इंडिया की वेबसाइट पर चल रही प्रतियोगिताओं में भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
January 13, 2025, 11:47 IST