पटना. पटना पुलिस ने 15 अक्टूबर को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में बुजुर्ग दंपती हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दंपती में महिला सुजाता देवी (61) का अवैध संबंध पटना के ही राजीव नगर में रहने वाले एक युवा दुकानदार अमित (34) से था. पति एनके श्रीवास्तव (75) ने दुकानदार और महिला को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. मामले का खुलासा होने के दर से दोनों ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. इसके बाद दुकानदार को लगा कि वह इस मामले में फंस सकता है, तब उसने महिला की हत्या कर दी. महिला की हत्या करने के साथ ही दुकानदार ने सोने का ब्रेसलेट और चेन समेत कई चीजें लूट ली. आभूषण दुकानदार को बेच चुका था. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया. किराने की दुकान चलाता था प्रेमी
पटना SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि ‘आरोपी अमित उर्फ टिंकू हिलसा मूल रूप से नालंदा का रहने वाला है. घटना वाले दिन महिला ने सुबह टिंकू को कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया. सुबह 10:30 बजे के करीब टिंकू महिला से मिलने उसके घर पर पहुंचा. जब दोनों एकांत में मिल रहे थे तभी पति ने दोनों को देख लिया. महिला और उसके प्रेमी दोनों डर गए और मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया. प्रेमी को राज खुलने का डर गया था, इसलिए उसने सुजाता देवी की भी हत्या कर दी. फिर वह लूटपाट करके वहां से भाग निकला.’
SSP ने घटना का खुलासा करते हुए आगे बताया ‘हत्या के बाद महिला चाकू धोने के लिए किचन में गई. इसी दौरान पीछे से उसका प्रेमी आया और उसकी हत्या कर दी. महिला फर्श पर गिरी तो प्रेमी ने उसके सिर पर मूसल से वार कर दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.’
प्रेमी महिला सुजाता की हत्या के बाद अमित को जो कुछ भी सामने नजर आया, उसने अपने पास रख लिया. महिला के हाथ से दो कंगन, अंगूठी, से चांदी की कटोरियां और मोबाइल लेकर वो वहां से भाग निकला. फिर आरोपी ज्वेलर के पास पहुंचा और सामान बेचकर 1 लाख रुपये ले लिए. पुलिस ने चोरी का सामान जब्त कर लिया है. एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. महिला अपने प्रेमी को पैसों भी देती थी. उसके बच्चों को इसकी भनक लग गई थी.
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को पटना के पाटलीपुत्र थाने से 100 मीटर दूर नेहरू नगर रोड नंबर 2 के सुजाता निवास एनके श्रीवास्तव और उनकी पत्नी का शव मिला था. श्रीवास्तव मूलरूप से सीवान के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव रहने वाले थे.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Shocking news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 16:32 IST