पटना. शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन पटना के सर्राफा बाजारों में खरीदारी का उत्साह चरम पर है. बाकरगंज सहित अन्य प्रमुख बाजारों में आभूषणों की बिक्री ने तेजी पकड़ी है. सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद लोगों का रुझान कम नहीं हो रहा है. आभूषणों की खरीदारी इस मौके पर शुभ मानी जाती है, इसलिए ग्राहक सोने और चांदी दोनों के लिए बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं.
सोने के दाम में वृद्धि के बावजूद खरीदारों का उत्साह
आज पटना के बाकरगंज सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो शुक्रवार को 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह 24 कैरेट सोने का भाव भी बढ़कर 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 18 कैरेट सोने की कीमत भी 60,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है.
कीमतों में इस उछाल के बावजूद, नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर सोने की खरीदारी में लोगों की रुचि बनी हुई है. यह निवेश का एक सुरक्षित और पारंपरिक तरीका माना जा रहा है, खासकर धार्मिक मौकों पर.
चांदी की कीमतों में भारी उछाल
चांदी के दामों में भी गजब का उछाल देखने को मिला है. आज चांदी का भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इस वजह से निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. पुराने चांदी के आभूषणों के एक्सचेंज रेट में भी बढ़ोतरी हुई है, जो 83,500 रुपये से बढ़कर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. यह उछाल चांदी को एक मजबूत निवेश विकल्प बना रहा है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो बड़े पैमाने पर निवेश करने की योजना बना रहे हैं.
खास ऑफर्स और एक्सचेंज योजनाएं
बाकरगंज के सर्राफा बाजार में ग्राहकों के लिए विशेष एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं. पुराने 22 कैरेट सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 69,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इन ऑफर्स से ग्राहकों को पुराने आभूषणों के बदले नए और आकर्षक डिज़ाइनों के आभूषण खरीदने का मौका मिल रहा है.
नवरात्रि में खरीदारों की भीड़
पटना के सर्राफा बाजारों में नवरात्रि के अवसर पर सोने और चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इस कारण बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, लोग इसे न केवल धार्मिक मान्यता के लिए, बल्कि निवेश के नजरिए से भी महत्वपूर्ण मानते हैं. चांदी के स्थिर और मजबूत दामों ने भी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिससे चांदी की खरीदारी में वृद्धि हो रही है.
नवरात्रि के इस विशेष मौके पर पटना के सर्राफा बाजारों में खरीदारी की रौनक और ग्राहकों का उत्साह यह दर्शाता है कि सोना-चांदी आज भी पारंपरिक और निवेश के दृष्टिकोण से लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 07:31 IST