HomeदेशPatna News : पाटलिपुत्र के रास्ते दानापुर और वैशाली के बीच चलेगी...

Patna News : पाटलिपुत्र के रास्ते दानापुर और वैशाली के बीच चलेगी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यह रहेगी टाइमिंग

-


पटना. त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने पाटलिपुत्र और हाजीपुर के रास्ते दानापुर से वैशाली के बीच एक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला किया है. यह ट्रेन 07 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी. गाड़ी संख्या 03306 और गाड़ी 03305 मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन राजगीर-दानापुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल के रेक द्वारा किया जाएगा. इससे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त राहत मिलेगी.

दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी सं. 03306 दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल 07 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दानापुर से 10.15 बजे खुलकर 10.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.46 बजे दीघाब्रिज हॉल्ट, 11.00 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 11.12 बजे सोनपुर, 11.25 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे घोसवर, 11.52 बजे हरौली फतेहपुर, 12.04 बजे घटारो हॉल्ट एवं 12.12 बजे लालगंज रूकते हुए 13.00 बजे वैशाली पहुंचेगी.

वैशाली-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
वापसी में, गाड़ी सं. 03305 वैशाली-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 07 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन 13.15 बजे वैशाली से खुलकर 13.32 बजे लालगंज, 13.40 बजे घटारो हॉल्ट, 13.52 बजे हरौली फतेहपुर, 14.04 बजे घोसवर, 14.15 बजे हाजीपुर, 14.30 बजे सोनपुर, 15.15 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 15.27 बजे दीघाब्रिज हॉल्ट, 15.50 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 16.40 बजे दानापुर पहुंचेगी.

भारतीय रेलवे की इस पहल से त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दानापुर से वैशाली के बीच यात्रा करते हैं. स्पेशल ट्रेन सेवा यात्रियों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए एक सकारात्मक कदम है, जिससे उनकी यात्रा अधिक आरामदायक और सुविधाजनक होगी.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts