HomeदेशPetrol Diesel Prices : नोएडा-गाजियाबाद वालों की मौज, और कहां सस्‍ता हुआ...

Petrol Diesel Prices : नोएडा-गाजियाबाद वालों की मौज, और कहां सस्‍ता हुआ तेल

-



नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में आए बदलाव का असर बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यूपी, हरियाणा सहित देश के कई प्रदेशों में तेल की कीमतों में बदलाव किया है. किसी शहर में तेल महंगा हो गया तो कहीं सस्‍ता मिल रहा है. एनसीआर की बात करें तो नोएडा और गाजियाबाद में तेल सस्‍ता हो गया, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं. राजधानी दिल्‍ली समेत देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 12 पैसे सस्‍ता होकर 94.58 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 14 पैसे गिरा और 87.67 रुपये लीटर पहुंच गया है. पड़ोस के गौतमबुद्ध नगर जिले में आज पेट्रोल 34 पैसे सस्‍ता हुआ और 94.71 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 38 पैसे टूटकर 87.81 रुपये लीटर पहुंच गया है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 29 पैसे चढ़कर 95.25 रुपये लीटर तो डीजल 28 पैसे चढ़कर 88.10 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें – आपके पास भी है इस कंपनी के स्‍टॉक्‍स तो जल्‍द दोगुना हो जाएगा मुनाफा, पहली बार देने जा रही बोनस

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 72.19 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी बढ़कर 68.59 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.71 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– नोएडा में पेट्रोल 94.58 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गुरुग्राम में पेट्रोल 95.25 रुपये और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Tags: Business news, Petrol and diesel, Petrol New Rate



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts