ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बेखौफ होते बदमाशों ने एसपी ऑफिस के नजदीक एक रेस्टोरेंट के बाहर Pizza के लिए फायरिंग कर दी. खास बात यह है कि वारदात एसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर घटित हुई. यह पूरी घटना और बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. पटेल नगर बेहद पॉश और सुसंस्कृत इलाका माना जाता है. यहां शाम के वक्त अच्छी खासी चहल-पहल रहती है. बावजूद इसके कार सवार बदमाश फायरिंग कर अपना रौब दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गए. अब पुलिस ने नथिंग बिफोर कॉफी कैफे के कर्मचारी प्रेम नरवारे की शिकायत पर 2 अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार आधी रात हुई है. यहां नथिंग बिफोर कॉफी कैफे, जो गोकुल अपार्टमेंट के सामने पटेल नगर में स्थित है, वहां एक कार सवार बंदूक धारी 2युवक आए और उन्होंने प्रेम नरवारे से पिज्जा मांगा. इसी को लेकर दोनों में कुछ विवाद हो गया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
झगड़े के बाद आरोपी फायरिंग कर वहां से निकल गए. बदमाशों के जाने के बाद कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आर्म्स लाइसेंस के डिटेल के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. विश्वविद्यालय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज किया है. खास बात यह है कि होटल में बैठे कुछ युवक और युवती इस घटना को देखकर सहम गए थे. फिर सभी चुपचाप वहां से डरकर निकल गए. बदमाशों के जाने के बाद प्रेम नरवारे नामक युवक अपने साथी कर्मचारियों के साथ विश्वविद्यालय थाने पहुंचा और अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया.
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 18:02 IST