पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करने वाले हैं. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहेंगे. ऐसे में इस बड़े तोहफे के साथ NDA मिथिलांचल को साधने की पूरी कोशिश करेगा. दरअसल बिहार में डबल इंजन की सरकार ने मिथिलंचल को लेकर दो बड़े फैसले लिए हैं, जिसका विधानसभा चुनाव 2025 में बड़ा असर देखने को मिल सकता है. दरअसल डबल इंजन सरकार की 2 सौगातें मिथिलांचल के वोटरों को साधने के लिए बड़ी पहल मानी जा रही है. इन 2 सौगातों का सीधा जुड़ाव आम लोगों से है.
विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इन 2 तोहफों को विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए सरकार का मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है. इस बात का इशारा मिथिलांचल से आने वाले जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय भी करते हैं. संजय झा कहते हैं कि 2005 के बाद कभी भी डबल इंजन की सरकार सही तरीके से नहीं आई थी. लेकिन, यह पहला मौका है जब केंद्र और बिहार में ऐसी डबल इंजन की सरकार है जिसके दोनों बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच काफी बेहतर संबंध और आपसी तालमेल है.
संजय झा ने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट देना और उसके बाद हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से बिहार को बड़ी राशि मिलना न सिर्फ मिथिलांचल के लिए महत्वपूर्ण था बल्कि इस पहल से पूरे उतर बिहार की तस्वीर बदलने लगी है. अब दरभंगा में ही बिहार के दूसरे AIIMS के शिलान्यास के मौके पर प्रधानमंत्री जी बिहार आ रहे हैं. दरभंगा एम्स का तोहफा न सिर्फ मिथिलांचल बल्कि पूरे उतर बिहार के साथ-साथ नेपाल जैसे देश के लिए बड़ी सौगात की तरह होगा, जिसका सीधा असर बिहार के विकास से जुड़ेगा.
संजय झा से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या इसका असर चुनाव पर भी पड़ेगा तब उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ वोट के लिए विकास कार्य नहीं करती है. लेकिन, जनता सब देख और समझ रही है कि कौन सी सरकार ने उनके विकास के लिए क्या किया है. अब अगर जनता इसका जवाब वोट से देती है तो ऐसी राजनीति से किसे परहेज होगा.
वहीं बिहार के वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि मिथिलांचल एनडीए का मजबूत गढ़ रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए अपना गढ़ न सिर्फ बचाकर रखना चाहती है बल्कि मिथिलांचल से आगे बढ़ सीमांचल और कोशी इलाक़े को भी साधना चाहती है. एनडीए के इस अभियान में दरभंगा एम्स और दरभंगा एयरपोर्ट काफी अहम भूमिका निभाने वाला है.
बता दें, बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण दरभंग जिला के शोभन बाईपास में 1261 करोड़ से होना है. दरभंगा एम्स में डिजाइन के अनुसार 750 बेडों होंगे, जिसके लिए राज्य सरकार ने 187 एकड़ जमीन का ग्रीन फील्ड दे दिया है. दरभंगा एम्स निर्माण की जिम्मेदारी HSCC कंपनी को दी गयी है.
Tags: Aiims doctor, Bihar News, Narendra modi, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 17:02 IST