HomeदेशPM Kisan Samman Nidhi : 19वीं किस्त जारी होने से पहले करा...

PM Kisan Samman Nidhi : 19वीं किस्त जारी होने से पहले करा लें ये जरूरी काम

-


जहानाबाद : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजना है. इसमें किसानों को एक साल में 6000 रुपए दी जाती है, जो की तीन किस्तों में डीबीटी के जरिए किसानों के बैंक खाते तक आसानी से पहुंच जाते हैं. इससे उन किसानों को खेती बारी में सहयोग मिल जाता है. किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 18 किस्तों की राशि किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं. 19वीं किस्त की राशि जल्द आने वाली है. ऐसे में जिन किसानों ने ई केवायसी नहीं करवाया है वे जल्द से जल्द करवा लें अन्यथा पैसा अटक सकता है.

बिहार के जहानाबाद जिले में 2493 किसानों ने ई केवायसी और 12 किसानों ने आधार और बैंक खाता नेशनल पेमेन्ट कारपोरेशन ऑफ इंडिया से लिंक नहीं करवाया है। ऐसे में किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के रजिस्टर्ड किसान जल्द से जल्द काम पूरा करवा लें नहीं तो मिलने वाली आगामी किस्त की राशि बाधित हो सकती है. किसान अपने नजदीकी वसुधा केन्द्र और अपने संबंधित बैंक में जाकर अपने बैंक खाते को नेशनल पेमेन्ट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के पोर्टल पर अद्यतन प्रविष्टि करा लें और साथ ही अपना ई केवायसी भी जल्द से जल्द करा लें.

2000 से ज्यादा किसानों का अटक सकता है पैसा
जानकारी के अनुसार, जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 44957 किसानों का ई केवायसी (e-kyc) और 47140 किसनों का NPCI अद्यतन किया गया है, परन्तु अभी भी 2493 किसानों का ई केवायसी (e-Kyc) और 12 किसानों का आधार एवं बैंक खाता नेशनल पेमेन्ट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से लिंक नहीं है. दरअसल, बुधवार को जिला अधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई. संबंधित विभागों के जिला स्तरीय तथा अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए थे.

बैठक में इन बातों पर हुई विस्तृत चर्चा  
बैठक में मौसम और फसल स्थिति, खरीफ फसल आच्छादन की स्थिति, उर्वरक उपलब्धता की स्थिति, डिजिटल कॉप सर्वे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पशुपालन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, हर खेत को पानी, खेत में जल संचयन आदि योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा सामयिक निर्देश दिए गए. बैठक में मुख्य रूप से आगामी रबी मौसम के फसलों के आच्छादन लक्ष्य, सिंचाई व्यवस्था एवं सम्मिलित विभागों के कार्यों की समीक्षा तथा परस्पर समन्वय स्थापित कर कृषि कार्यों में सहुलियत और प्रगति का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.

जिले में 2075.31 क्विंटल बीज का वितरण हुआ
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यहां रबी फसलों की खेती हेतु 54669.85 हेक्टेयर क्षेत्र में आच्छादन का लक्ष्य बिहान ऐप पर प्रविष्टि किया गया है. रबी अन्तर्गत विभिन्न फसलों में 5354.21 क्विटल बीज को अनुदानित दर पर बिहार राज्य बीज निगम के ऐप के माध्यम से वितरण किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें अब तक बिहार राज्य बीज निगम ऐप के ओटीपी पद्धति आधारित पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरण का कार्य करते हुए 2075.31 क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है.

Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts