HomeTop StoriesPMCH समेत कई अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा ठप, हमले के विरोध में...

PMCH समेत कई अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा ठप, हमले के विरोध में डॉक्टरों ने लिया फैसला – India TV Hindi

-



डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 14 और 15 अगस्त की दम्यानी रात हिंसा और तोड़फोड़ हुई। इस हिंसा से कोलकाता में जहां तनाव का माहौल है, तो वहीं देशभर में डॉक्टरों के बीच आक्रोश बढ़ गया है। देर रात हुए हमले के विरोध में बिहार की राजधानी पटना में PMCH समेत अन्य मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने गुरुवार रात 10 बजे से ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी सेवा भी ठप करने का फैसला लिया। अभी थोड़ी देर पहले PMCH के डॉक्टर्स ने कैंडेल मार्च भी निकाला।

अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें क आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेन डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वारदात के विरोध में बुधवार रात देशभर में कई जगहों पर ‘रिक्लेम द नाइट’ नाम का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसका मतलब रात पर अपना अधिकार हासिल करना है। इस प्रदर्शन को आजादी की आधी रात में महिलाओं की आजादी की खातिर प्रदर्शन का नाम दिया गया। देखते ही देखते कोलकाता में आयोजित विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। 

इमरजेंसी बिल्डिंग में बैरिकेड तोड़कर घुसी उग्र भीड़

यहां आधी रात को हालात उस वक्त बिगड़ गए जब उग्र भीड़ हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग में बैरिकेड तोड़कर घुस गई। रात करीब 12 बजे अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की गई। डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई। अस्पताल परिसर में जिस जगह प्रदर्शनकारी डॉक्टर धरना दे रहे थे, उस जगह पर भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और कुर्सियां तोड़ी गईं, पंखे तोड़ दिए। इमरजेंसी वॉर्ड के अंदर शायद ही कुछ बचा हो। खिड़की, बेड से लेकर तमाम मेडिकल इक्विपमेंट तक सबकुछ तहस-नहस कर दिया गया। यहां तक कि अस्पताल के अंदर बने पुलिस बैरक को भी भीड़ ने तोड़ दिया।

भीड़ ने अचानक अस्पताल पर हमला बोल दिया

अस्पताल के बाहर पहले इंसाफ की मांग को लेकर नारे लगे और फिर देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गए। इस भीड़ ने अचानक अस्पताल पर हमला बोल दिया। उस इमरजेंसी बिल्डिंग पर भी हमला किया गया, जहां महिला डॉक्टर के साथ रेप हुआ और उसकी हत्या की गई। जिस इमारत के कोने-कोने में वारदात के सबूत छिपे हुए थे, उसी इमारत को देर रात तहस-नहस कर दिया गया। पुलिस ने उग्र भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल गए। तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अभी तक 9 लोगों तक पहुंच पाई है।

ये भी पढ़ें- 

नितेश राणे ने पुलिसवालों को दी थी खुलेआम धमकी, AIMIM नेता बोले- थोबड़े पर मारना चाहिए था

बेंगलुरु से घर आई थी युवती, घर के पास खेत में मिला खून से लथपथ सिर कटा शव





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts