वाराणसी: प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है. महाकुंभ से पहले बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में कारीगरों ने खास दुपट्टा तैयार किया है. यह दुपट्टा महाकुंभ की सम्पूर्ण गाथा को दर्शाता है. इस खास दुपट्टे को महाकुंभ के दौरान वहां आने वाले श्रद्धालुओं को फ्री में बांटा जाएगा. महाकुंभ की गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए बनारसी साड़ी के कारोबारियों ने यह कदम उठाया है.
इस खास दुपट्टे को डिजाइन करने में करीब एक महीने का समय लगा है. यह सिल्क का दुपट्टा महाकुंभ की पूरी कहानी को दर्शा रही है. इस दुपट्टे पर समुद्र मंथन से निकले अमृत कलश और धरती लोक पर उसके छलकने की कथा को तस्वीरों के जरिए बेहद ही खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है. इसके अलावा दुपट्टे पर महाकुंभ के दौरान साधु संतों के स्नान की तस्वीरों को भी उकेरा गया है.
इस तरह किया गया तैयार
इसे डिजाइन करने वाली सौम्या यदुवंशी ने बताया कि इस दुपट्टे के डिजाइन को सबसे पहले स्कैच किया गया. उसके बाद इसकी फाइनल डिजाइन को कंप्यूटर पर तैयार किया और फिर उसे कपड़े पर उतारा गया है. महाकुंभ पर बना यह दुपट्टा अपने आप में सबसे अनोखा और खास है.
फ्री में बांटे जाएंगे 1 हजार खास दुपट्टे
कारीगर अंकित बाजोरिया ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए इस दुपट्टे को बिना किसी शुल्क के महाकुंभ में बांटा जाएगा. इसके लिए एक हजार दुपट्टा तैयार हो रहा है. उसके बाद एक गद्दीदार द्वारा इसकी 15 हजार पीस के ऑर्डर है. जिसे नो प्रॉफिट के फार्मूले पर तैयार किया जाएगा. ताकि महाकुंभ की सम्पूर्ण गाथा हर कोई जान सके. इसके लिए कारीगर दिन रात अभी से काम में जुटे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 21:39 IST