गया. संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. इसको लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे है. इस बीच लोकल 18 ने बिहार के गया में स्थित अंबेडकर कॉलोनी के लोगों से इस सियासी घमासान पर उनकी प्रतिक्रिया जानी. गया शहर के कटारी में स्थित अंबेडकर मोड़ के लोगों ने बताया कि देश के गृहमंत्री, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर इस तरह का बयान दिए हैं उसकी हम लोग घोर निंदा करते हैं.
भगवान ने नहीं, बाबा साहब ने दिलाया अधिकार
लोकल 18 से बात करते हुए यहां के लोगों ने बताया कि अगर भगवान का नाम लेने से सात जन्म के लोगों को स्वर्ग मिल जाता तो अब तक हमारे पूर्वजों को स्वर्ग मिल गया होता. हम लोग नरक में है. हम लोगों को जो भी अधिकार मिला है यह बाबा साहब की देन है न कि भगवान का. पहले भगवान थे और हम लोगों को दासी बना कर रखा गया था लेकिन यह बाबा साहब की देन है कि हम लोगों को उन्होंने अधिकार दिलाया. अमित शाह की टिप्पणी की हमलोग घोर निंदा करते हैं और चाहते हैं कि सरकार उन्हें बर्खास्त करे. हम लोग उन्हें माफ कर देंगे अन्यथा वोट के माध्यम से जवाब देने का काम करेंगे.
रोकना चाहते हैं बाबा साहब के लोगों का विकास
लोगों ने बताया कि उन्होंने हमारे भगवान बाबा साहेब अंबेडकर पर कटाक्ष किया है. हमलोग इसका करारा जवाब जरूर देंगे. उनके भगवान ने हम लोगों को कुछ नहीं दिया था. आज हम लोगों को जो भी मिला है इसी भगवान ने दिया है. इसलिए बाबा साहब हम लोगों के लिए भगवान है. सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के सवाल पर यहां के लोगों ने बताया कि दोनों राजनीति कर रही है. दोनों नहीं चाहते हैं कि बाबा साहेब के लोग आगे बढ़े और हमसे बराबरी करें.
‘गृह मंत्री नहीं बल्कि गिरोह मंत्री है’ अमित शाह
वहीं संसद भवन में सत्ता पक्ष के कई सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के सवाल पर यहां के लोगों ने बताया कि अगर इस तरह का मामला हुआ है तो वहां का सीसीटीवी फुटेज निकलवाना चाहिए. यदि सही में ऐसा हुआ है तो सरासर गलत है और हमारे संसदीय कार्य प्रणाली पर बहुत बड़ा धब्बा है. जिस तरह से संसद भवन के प्रांगण में प्रोटेस्ट किया जा रहा है वह एक दिखावा है और आम लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. देश के गृहमंत्री ने जिस तरह का बयान बाबा साहेब अंबेडकर पर दिया है वह गृह मंत्री नहीं बल्कि गिरोह मंत्री है. वह खुद संविधान का शपथ लेकर विराजमान है और आज उसी संविधान बनाने वाले पर टिप्पणी कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत बड़ी टिप्पणी की है और इसको लेकर उन्हें देशवासियों के सामने माफी मांगनी पड़ेगी.
Tags: Amit shah, B. R. ambedkar, Gaya news, Local18, News18 bihar, Public Opinion
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 20:25 IST